Pandit Ram Prasad Bismil Jayanti 2024 Quotes: आज स्वतंत्रता सेनानी रामप्रसाद बिस्मिल की जयंती है. आपको बता दें रामप्रसाद बिस्मिल का जन्म 11 जून 1897 को उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में हुआ था. राम प्रसाद बिस्मिल का बलिदान देश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गया. वे न केवल एक क्रांतिकारी थे बल्कि वे एक लेखक भी थे. वे 1918 के मैनपुरी षडयंत्र और 1925 के काकोरी षडयंत्र में भाग लेने के लिए काफी प्रसिद्ध हैं, ताकि ब्रिटिश उपनिवेशवाद के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया जा सके. इतना ही नहीं, उन्होंने भारत की स्वतंत्रता में अन्य प्रमुख भूमिकाएं भी निभाईं.
राम प्रसाद बिस्मिल जयंती की बधाई
दुनिया से गुलामी का मैं नाम मिटा दूंगा,
एक बार जमाने को मैं आजाद बना दूंगा,
बेचारे गरीबों से नफरत है जिन्हें,
एक दिन मैं उनकी अमीरी को मिटटी में मिला दूंगा .
राम प्रसाद बिस्मिल
राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती आज
हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ,
फैसला अगर जंग से होगा तो जंग ही ही.
राम प्रसाद बिस्मिल
राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती कि हार्दिक शुभकामनाएं
अज्ञान की निशा में, दुख से भरी दिशा में,
संसार के हृदय में तेरी प्रभा उदय हो.”
राम प्रसाद बिस्मिल
राम प्रसाद बिस्मिल के जन्मदिन की बधाई
मादरे-हिन्द गमगीन न हो अच्छे दिन आने वाले हैं,
आज़ादी का पैगाम तुझे हम जल्द सुनाने वाले हैं.
हिन्दू औ’ मुसलमाँ मिलकर के जो चाहें सो कर सकते हैं,
अय चर्खे-कुहन हुशियार हो तू पुरजोर हमारे नाले हैं.
राम प्रसाद बिस्मिल
राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती कि बधाई
नौजवानो! यही मौका है उठो खुल खेलो,
खिदमते-कौम में जो आये वला सब झेलो,
देश के वास्ते सब अपनी जबानी दे दो,
फिर मिलेंगी न ये माता की दुआएँ ले लो,
देखें कौन आता है ये फ़र्ज़ बजा लाने को?
राम प्रसाद बिस्मिल
राम प्रसाद बिस्मिल की जयंती कि शुभकामनाएं
सितम ऐसा नहीं देखा, जफ़ा ऐसी नहीं देखी,
वो चुप रहने को कहते हैं, जो हम फ़रियाद करते हैं.
राम प्रसाद बिस्मिल