21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Prime Ministers of India: आजादी के बाद से लेकर अब देश के सभी प्रधानमंत्रियों के बारे में जानें

Prime Ministers of India भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची (1947-2024) तक के कार्यकाल के साथ. नरेंद्र मोदी ने 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

Prime Ministers of India भारत के प्रधानमंत्री भारत गणराज्य की सरकार के प्रमुख होते हैं. कार्यकारी अधिकार प्रधानमंत्री और उनके चुने हुए मंत्रिमंडल में निहित होते हैं, हालांकि भारत के राष्ट्रपति संवैधानिक, नाममात्र और औपचारिक राज्य प्रमुख होते हैं. प्रधानमंत्री भारत की कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय चुनौतियों से देश को मार्गदर्शन करते हुए कार्यरत हैं. यह सूची भारत की लोकतांत्रिक लचीलापन और इसके नेताओं के राष्ट्र की प्रगति में विविध योगदानों को दर्शाती है. उन्होंने 9 जून, 2024 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.

भारत के सभी प्रधानमंत्रियों की सूची 1947 से 2024 तक के कार्यकाल के साथ

  1. जवाहर लाल नेहरू (1889-1964): 15 अगस्त 1947 से 27 मई 1964, भारत के पहले प्रधानमंत्री और सबसे लंबे समय तक कार्यरत प्रधानमंत्री, पद पर रहते हुए मरने वाले पहले व्यक्ति थें.
  2. गुलजारीलाल नंदा (कार्यवाहक): 27 मई 1964 से 9 जून 1964, 13 दिन, भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री.
  3. लाल बहादुर शास्त्री (1904-1966): 9 जून 1964 से 11 जनवरी 1966, 1 वर्ष 216 दिन, जिन्होंने 1965 के भारत-पाक युद्ध के दौरान ‘जय जवान जय किसान’ का नारा दिया.
  4. गुलजारीलाल नंदा (कार्यवाहक): 11 जनवरी 1966 से 24 जनवरी 1966, 13 दिन.
  5. इंदिरा गांधी (1917-1984): 24 जनवरी 1966 से 24 मार्च 1977, 11 वर्ष 59 दिन, भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री.
  6. मोरारजी देसाई (1896-1995): 24 मार्च 1977 से 28 जुलाई 1979, 2 वर्ष 126 दिन, पद से त्यागपत्र देने वाले पहले प्रधानमंत्री (81 वर्ष की आयु में सबसे वरिष्ठ).
  7. चरण सिंह (1902-1987): 28 जुलाई 1979 से 14 जनवरी 1980, 170 दिन, जिन्होंने संसद का सामना नहीं किया.
  8. इंदिरा गांधी (1917-1984): 14 जनवरी 1980 से 31 अक्टूबर 1984, 4 वर्ष 291 दिन, दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाली पहली महिला.
  9. राजीव गांधी (1944-1991): 31 अक्टूबर 1984 से 2 दिसंबर 1989, 5 वर्ष 32 दिन, प्रधानमंत्री बनने वाले सबसे कम उम्र के व्यक्ति (40 वर्ष), श्रीलंकाई आत्मघाती बम विस्फोट में हत्या हो गई.
  10. वी.पी. सिंह (1931-2008): 2 दिसंबर 1989 से 10 नवंबर 1990, 343 दिन, अविश्वास प्रस्ताव के बाद पद छोड़ने वाले पहले प्रधानमंत्री.
  11. चंद्रशेखर (1927-2007): 10 नवंबर 1990 से 21 जून 1991, 223 दिन, समाजवादी जनता पार्टी से संबंधित.
  12. पी.वी. नरसिम्हा राव (1921-2004): 21 जून 1991 से 16 मई 1996, 4 वर्ष 330 दिन, दक्षिण भारत से पहले प्रधानमंत्री.
  13. अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018): 16 मई 1996 से 1 जून 1996, 16 दिन, सबसे कम कार्यकाल वाले प्रधानमंत्री.
  14. एच.डी. देवेगौड़ा (जन्म 1933): 1 जून 1996 से 21 अप्रैल 1997, 324 दिन, जनता दल से संबंधित.
  15. इंद्रकुमार गुजराल (1919-2012): 21 अप्रैल 1997 से 19 मार्च 1998, 332 दिन.
  16. अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018): 19 मार्च 1998 से 22 मई 2004, 6 वर्ष 64 दिन, पूर्ण कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री.
  17. मनमोहन सिंह (जन्म 1932): 22 मई 2004 से 26 मई 2014, 10 वर्ष 4 दिन, भारत के पहले सिख प्रधानमंत्री.
  18. नरेंद्र मोदी (जन्म 1950): 26 मई 2014 – 2019, भारत के दो लगातार कार्यकाल पूरा करने वाले चौथे प्रधानमंत्री.
  19. नरेंद्र मोदी (जन्म 1950): 30 मई 2019 – वर्तमान, लगातार दो कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेस प्रधानमंत्री.
Untitled Design 18
Prime ministers of india

Prime Ministers of India नरेंद्र मोदी का तीसरा कार्यकाल

नरेंद्र मोदी ने 2024 में तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली, जो भारत के राजनीतिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय है. 2014 से शुरू हुआ उनका नेतृत्व महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों, मजबूत विदेश नीति और महत्वाकांक्षी बुनियादी ढांचा परियोजनाओं से परिचित रहा है. मोदी के कार्यकाल में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी), मेक इन इंडिया अभियान और स्वच्छ भारत अभियान जैसी ऐतिहासिक पहलें देखी गईं.

पढ़ें: भारत में उभरता ऊर्जा क्षेत्र, सिविल सेवा,पीसीएस या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं यहां से प्रश्न

Prime Ministers of India 2019 में शुरू हुए उनके दूसरे कार्यकाल में धारा 370 के निरस्तीकरण, डिजिटल शासन में महत्वपूर्ण प्रगति और आत्मनिर्भर भारत पहल जैसे बड़े कदम उठाए गए. तीसरे कार्यकाल में प्रवेश करते हुए, मोदी का ध्यान भारत की अर्थव्यवस्था में सुधार, सामाजिक कल्याण योजनाओं को बढ़ावा देने और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने पर केंद्रित है. अगली लोकसभा चुनावों तक देश के अगले सेट चुनौतियों और अवसरों का मार्गदर्शन करने के लिए उनका नेतृत्व तैयार है.

यह भी पढ़ेंCA Day 2024 कल, जानें इस दिन को मनाने का इतिहास, जानें क्या है इसका महत्व

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें