24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sheikh Hasina Education Qualification: कितनी पढ़ी लिखीं हैं शेख हसीना, रह चुकीं हैं स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट

Sheikh Hasina Education Qualification: शेख हसीना ने प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद इस्तीफे के बाद आर्मी चीफ ने एक अंतरिम सरकार के गठन का ऐलान किया है. हम यहां आपको बताने वाले है शेख हसीना की शैक्षणिक योग्यता के बारे में

Sheikh Hasina Education Qualification: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया. सेना प्रमुख ने कहा कि अंतरिम सरकार बनेगी और सेना देश चलाएगी. अब से बांग्लादेश में जब तक सेना का शासन होगा देश के सारे अहम फैसले आर्मी चीफ वकारुज्जमान ही लेंगे. हम यहां आपको बताने वाले है शेख हसीना की शैक्षणिक योग्यता के बारे में

शेख हसीना के माता पिता कौन थे ?

शेख हसीना का जन्म 28 सितंबर 1947 को पूर्वी बंगाल के तुंगीपारा में बंगाली मुस्लिम शेख परिवार में हुआ था. उनके पिता बंगाली राष्ट्रवादी नेता शेख मुजीबुर रहमान थे और उनकी मां बेगम फजीलतुन्नेस मुजीब थीं.

शेख हसीना कितनी पढ़ी लिखीं हैं ?

शेख हसीना ने अपने गांव तुंगीपारा में प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा प्राप्त की. जब उनका परिवार ढाका चला गया, तो उन्होंने अजीमपुर गर्ल्स स्कूल और बेगम बदरुन्नसा गर्ल्स कॉलेज में शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने ईडन कॉलेज में स्नातक की डिग्री के लिए दाखिला लिया. 1966 और 1967 के बीच वह ईडन कॉलेज में छात्र संघ की उपाध्यक्ष चुनी गईं. हसीना ने ढाका विश्वविद्यालय में बंगाली साहित्य का अध्ययन किया, जहां से उन्होंने 1973 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की.

शेख हसीना की शादी किससे हुई ?

1967 में, हसीना ने एम. ए. वाजेद मिया से विवाह किया, जो डरहम से भौतिकी में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त एक बंगाली परमाणु वैज्ञानिक थे.

महिला इकाई की महासचिव चुनी गईं थीं शेख हसीना

शेख हसीना रोकेया हॉल में रहती थीं, जिसे 1938 में ढाका विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के रूप में स्थापित किया गया था; और बाद में इसका नाम नारीवादी बेगम रोकेया के नाम पर रखा गया. वह छात्र लीग की राजनीति में शामिल थीं और रोकेया हॉल में महिला इकाई की महासचिव चुनी गईं.

हिंसा के बीच पीएम शेख हसीना का इस्तीफा

बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर किया कब्जा

बांग्लादेश में लोग विरोध क्यों कर रहे हैं?

देश में पिछले महीने विरोध प्रदर्शन और हिंसा की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जब छात्र समूहों ने सरकारी नौकरियों में विवादास्पद कोटा प्रणाली को समाप्त करने की मांग की थी.

शेख हसीना की पार्टी का नाम क्या है?

बांग्लादेश अवामी लीग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें