14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Silk City: जानिए भारत की ‘सिल्क सिटी’ किस जगह को कहा जाता है

Silk City: बिहार के भागलपुर जिले को 'सिल्क सिटी' के नाम से जाना जाता है. यह शहर रेशम उत्पादन के लिए विश्वविख्यात है. यहां रेशम का कारोबार अरबों रुपए का है.

Silk City: बिहार राज्य के भागलपुर जिले को ‘सिल्क सिटी’ के नाम से जाना जाता है. यह शहर रेशम उत्पादन के लिए विश्वविख्यात है और भारत का प्रमुख रेशम उत्पादन केंद्र माना जाता है. भागलपुर का रेशम उद्योग यहां की प्राचीन विरासत है. यह शहर तसर रेशम के उत्पादन के लिए विशेष रूप से जाना जाता है. तसर रेशम एक प्राकृतिक रेशम है जो वन्य रेशम कीड़ों द्वारा उत्पादित किया जाता है. भागलपुर में तसर रेशम उद्योग की जड़ें काफी गहरी हैं और यहां के किसान और कारीगर पीढ़ियों से इस कला को आगे बढ़ा रहे हैं.

Silk City: भागलपुर, भारत का रेशम का शहर

भागलपुर को ‘सिल्क सिटी’ के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह भारत का प्रमुख रेशम उत्पादन केंद्र है. यहां तसर रेशम का उत्पादन होता है जो विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है. भागलपुर में रेशम उद्योग की जड़ें काफी गहरी हैं और यह क्षेत्र पीढ़ियों से इस कला को आगे बढ़ा रहा है. भागलपुर में रेशम उत्पादन का इतिहास काफी पुराना है. यहां के किसान और कारीगर पीढ़ियों से इस कला को आगे बढ़ा रहे हैं. भागलपुर में तसर रेशम का उत्पादन होता है जो विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। इस शहर में रेशम उद्योग का कारोबार हर साल अरबों रुपये का है. 

पढ़ें: New Criminal Laws In India: सिविल सेवा,पीसीएस या अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जा सकते हैं यहां से प्रश्न

Silk City: भागलपुर, बिहार का पावर हाउस

भागलपुर को बिहार का ‘पावर हाउस’ भी कहा जाता है. यह शहर बिहार में औद्योगिक विकास का प्रमुख केंद्र है. यहां कई प्रमुख उद्योग और कारखाने स्थित हैं जो राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. भागलपुर में कई प्रमुख उद्योग जैसे कि चीनी मिल, कागज मिल, कपड़ा मिल, इस्पात संयंत्र और अन्य उद्योग स्थित हैं. इन उद्योगों से राज्य की अर्थव्यवस्था को बल मिलता है और यह शहर बिहार का प्रमुख औद्योगिक केंद्र बन गया है.

Untitled Design 27
Silk cloth

Silk City: कुल मिलाकर, बिहार के भागलपुर जिले को ‘सिल्क सिटी’ और ‘पावर हाउस’ के नाम से जाना जाता है. यह शहर रेशम उत्पादन और औद्योगिक विकास के लिए प्रसिद्ध है. भागलपुर का रेशम उद्योग यहां की प्राचीन विरासत है और यह भारत का प्रमुख रेशम उत्पादन केंद्र माना जाता है.

यह भी पढ़ेंRooftop Solar: भारत में उभरता ऊर्जा क्षेत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें