Stadiums of Jharkhand: JSSC CGL 2024 को देखते हुए आज हमने सभी छात्रों के लिए झारखंड के स्टेडियमों से प्रश्न तैयार किए हैं ताकि सभी छात्र आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में इससे संबंधित अभ्यास का लाभ उठा सकें और अच्छे अंक प्राप्त कर सकें. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में.
झारखंड के स्टेडियम
अगर झारखंड में खेलों की बात करें तो इस राज्य ने अपने आप में एक गौरव हासिल किया है. इस राज्य ने विभिन्न खेलों के क्षेत्र में देश और दुनिया में अपने राज्य का परचम लहराया है. आज की बात करें तो इस राज्य के विभिन्न खिलाड़ियों ने ओलंपिक जैसे खेलों में पदक जीते हैं. फिर चाहे वो तीरंदाजी हो या अन्य खेल. क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी में भी इस राज्य का बहुत बड़ा योगदान रहा है. और इन सभी खेलों की नींव स्टेडियम से ही शुरू होती है, बिना स्टेडियम के बड़े स्तर पर पहुंचना नामुमकिन है. तो चलिए आज इस लेख के माध्यम से झारखंड के स्टेडियम के बारे में जानते हैं.
1. जेएससीए अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम परिसर कहां स्थित है?
रांची, झारखंड
2. बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम कहां स्थित है?
रांची, झारखंड
3. कीनन स्टेडियम कहां स्थित है?
जमशेदपुर, झारखंड
4. झारखंड के किस स्टेडियम को झारखंड क्रिकेट टीम का घर कहा जाता है?
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स
5. मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम कहां स्थित है?
बोकारो स्टील सिटी, झारखंड
Stadiums of Jharkhand: झारखंड राज्य में कई अन्य महत्वपूर्ण स्टेडियम हैं, यहां कुछ महत्वपूर्ण स्टेडियम हैं जिन्हें छात्र जान सकते हैं और इन विषयों में अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Government Job in Jharkhand, झारखंड में अब दसवीं पास कर सकेंगे सरकारी नौकरी, इतनी होगी सैलरी