Weekly Current Affairs 2024 : यूपीएससी हो या एसएससी सीजीएल या फिर सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स उनका बेहद अहम हिस्सा है. इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.
ऑस्कर में जायेगी किरण राव की फिल्म लापता लेडीज
हिंदी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना गया है. ‘फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया’ ने बीते 23 सितंबर को यह घोषणा की. पितृसत्ता पर हल्के-फुल्के व्यंग्य से भरपूर किरण राव निर्देशित इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है जिनमें बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘एनिमल’, मलयालम की राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘अट्टम’ और कान फिल्म महोत्सव की विजेता ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ भी शामिल हैं. असमी फिल्म निर्देशक जॉन बरुआ की अध्यक्षता वाली 13 सदस्यीय चयन समिति ने आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित ‘लापता लेडीज’ को एकेडमी अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म श्रेणी में भेजने के लिए सर्वसम्मति से चुना है.
राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2024 में शीर्ष पर केरल
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा जारी ‘राज्य खाद्य सुरक्षा सूचकांक 2024’ में केरल ने शीर्ष स्थान हासिल किया है. वहीं तमिलनाडु तथा जम्मू एवं कश्मीर इस सूची में क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. एफएसएसएआई ने उल्लेख किया कि केरल ने वित्त वर्ष 2023-24 में अपने निरीक्षण लक्ष्य का 100 प्रतिशत से अधिक हासिल किया है. सूचकांक में पूर्वोत्तर राज्यों में नागालैंड को विशेष मान्यता दी गयी, क्योंकि इसने विगत वर्ष की तुलना में खाद्य सुरक्षा पारिस्थितिक तंत्र में सुधार करने में समग्र प्रगति दिखायी है. वैश्विक खाद्य सुरक्षा नियामक शिखर सम्मेलन, 2024 के उद्घाटन सत्र में इस रिपोर्ट का अनावरण किया गया. एफएसएसएआई सूचकांक एक मात्रात्मक और गुणात्मक बेंचमार्किंग ढांचा है, जो विभिन्न खाद्य सुरक्षा मापदंडों पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों का मूल्यांकन करता है. इसकी शुरुआत वर्ष 2019 में की गयी थी.
शंख एयर को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मिली मंजूरी
देश की एक और एयरलाइन को परिचालन के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से मंजूरी मिल गयी है. इस एयरलाइन का नाम शंख एयर है. यह उत्तर प्रदेश की पहली विमानन कंपनी होगी, जिसका केंद्र लखनऊ और नोएडा में होगा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर उड़ानें शुरू करने से पहले इसको नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी लेने की आवश्यकता होगी.
भारतीय अंतरिक्ष केंद्र की पहली इकाई के निर्माण को मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 18 सितंबर, 2024 को गगनयान कार्यक्रम का दायरा बढ़ाते हुए भारतीय अंतरिक्ष स्टेशन (बीएएस-1) के पहले मॉड्यूल के विकास को मंजूरी दे दी. इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने भारतीय अंतरिक्ष केंद्र (बीएएस) के निर्माण और संचालन के लिए विभिन्न प्रौद्योगिकियों के प्रदर्शन और सत्यापन हेतु विभिन्न मिशनों को शुरू करने की भी मंजूरी दे दी. दिसंबर 2018 में स्वीकृत गगनयान कार्यक्रम के तहत ‘निम्न पृथ्वी कक्षा’ (एलईओ) तक मानव अंतरिक्ष यान पहुंचाने की परिकल्पना की गयी है. इसका लक्ष्य लंबी अवधि के मानव अंतरिक्ष अन्वेषण कार्यक्रम के लिए आवश्यक प्रौद्योगिकियों की नींव रखना है. इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) वर्ष 2026 तक चल रहे गगनयान कार्यक्रम के अंतर्गत चार मिशन शुरू करेगा. वर्ष 2035 तक, इसरो अंतरिक्ष स्टेशन के लिए पूर्ण परिचालन स्थिति प्राप्त करने हेतु अतिरिक्त मॉड्यूल बनाने की योजना बना रहा है.
कलिकेश नारायण सिंह देव बने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के नये अध्यक्ष
कलिकेश नारायण सिंह देव भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के नये अध्यक्ष बन गये हैं, उन्होंने वी के धाल को दिल्ली में हुए चुनाव में 36 के मुकाबले 21 मतों से हराया. पिछले वर्ष अप्रैल में रनिंदर के इस्तीफे के बाद से राइफल संघ का कामकाज इसके वरिष्ठ उपाध्यक्ष कलिकेश देख रहे थे. उनके कार्यवाहक प्रमुख रहते भारत ने पेरिस ओलंपिक में निशानेबाजी में तीन पदक जीते. कलिकेश वर्ष 2025 तक भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष रहेंगे.
उत्तर कोरिया अंडर-20 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप में तीसरी बार बना चैंपियन
उत्तर कोरिया बोगोटा में हुए अंडर-20 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप के फाइनल में जापान को 1-0 से हरा कर विजेता बनने में सफल रहा. इस जीत के साथ ही विश्व कप में उत्तर कोरिया की टीम जर्मनी और अमेरिका के साथ सबसे सफल महिला फुटबॉल टीम बन गयी है. कोलंबिया की राजधानी बोगोटा में हुए मैच में चो-इल-सन के 15वें मिनट में किये गये गोल की बदौलत उत्तर कोरिया जापान को हराने में सफल रहा. इस टूर्नामेंट में उत्तर कोरिया ने अपने सभी मैच जीते हैं. 17 साल की चो-इल-सन इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा गोल करने वाली खिलाड़ी रहीं. उन्होंने छह गोल कर गोल्डन बूट अवार्ड जीता. साल 2007 में उत्तर कोरिया की टीम का जब अमेरिका से मुकाबला हुआ था, तो वो दुनिया में 5वें नंबर पर थी और उसने एक दशक में तीन एशियाई खिताब जीते थे.
जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की जोडी ने जीता हांगझोउ ओपन का खिताब
जीवन नेदुनचेझियान और विजय सुंदर प्रशांत की जोडी ने चीन में हांगझोउ ओपन का खिताब जीत लिया है. फाइनल में भारतीय जोड़ी ने जर्मनी के कॉन्स्टेंटिन फ्रांत्जेन और हेंड्रिक जेबेंस को 4-6, 7-6, 10-7 से हराया. लेकिन, युकी भांबरी और फ्रांस के अल्बानो ओलिवेटी की जोडी चेंगदू ओपन के फाइनल में पराजित हो गयी. इस जोडी को फ्रांस के सादियो डौम्बिया और फैबियन रेबौल ने 4-6, 6-4, 4-10 से हराया.
भारतीय फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट तलवार पहुंचा मोम्बासा बंदरगाह
भारतीय नौसेना का फ्रंटलाइन स्टील्थ फ्रिगेट आईएनएस तलवार इस समय केन्या की यात्रा पर है और 22 सितंबर को मोम्बासा बंदरगाह पर पहुंच गया. इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करना तथा रचनात्मक सहयोग और पारस्परिक विकास को बढ़ावा देना है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केन्याई राष्ट्रपति विलियम समोई रूटो ने दिसंबर 2023 में भारत की राजकीय यात्रा के दौरान संयुक्त विजन स्टेटमेंट जारी किया था. आईएनएस तलवार को 18 जून, 2003 को कमीशन किया गया था और यह पश्चिमी नौसेना कमान के तहत मुंबई में स्थित भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है. कैप्टन जीतू जॉर्ज इस जहाज की कमान संभालते हैं, जिसमें लगभग 300 कर्मी हैं.
श्रीलंका के राष्ट्रपति बने अनुरा दिसानायके
श्रीलंका में नेशनल पीपुल्स पावर गठबंधन के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत हासिल की है. कोलंबो में राष्ट्रपति सचिवालय में दिसानायके ने राष्ट्रपति पद की शपथ ली. वर्ष 2022 के आर्थिक संकट के चलते बदलाव की उम्मीद कर रहे युवा वोटरों की मदद से अनुरा राष्ट्रपति बनने में सफल रहे हैं. अनुरा ने 6 बार श्रीलंका के पीएम रह चुके मौजूदा राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को हराया. राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने शपथ ग्रहण के बाद संसद भंग कर दी है. श्रीलंका में अब संसदीय चुनाव 14 नवंबर को होंगे. 225 वाली सीटों में दिसानायके की पार्टी नेशनल पीपल्स पावर गठबंधन की सिर्फ तीन सीटें हैं.
हरिनी अमरसूर्या प्रधानमंत्री बनीं : श्रीलंकाई राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने देश के प्रधानमंत्री के तौर पर हरिनी अमरसूर्या को नियुक्त किया है. राष्ट्रपति अनुरा ने प्रधानमंत्री अमरसूर्या को न्याय, शिक्षा, स्वास्थ्य और निवेश जैसे अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी सौंपी है. इसके अलावा विजिथा हेर्थ और लक्ष्मण निपुनाराच्ची ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। श्रीलंका के मंत्रिमंडल में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत कुल 4 सदस्य है. ये श्रीलंका के इतिहास का सबसे छोटा मंत्रिमंडल है. हरिनी श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद पर काबिज होने वाली तीसरी महिला हैं. उनसे पहले सिरिमाओ भंडारनायके तीन बार और चंद्रिका कुमारतुंगा एक बार देश की महिला प्रधानमंत्री रह चुकी हैं.
इसे भी पढ़ें : DU Admission 2024 : डीयू के यूजी कोर्सेज में दाखिला लेने का एक और मौका
इसे भी पढ़ें : CTET December 2024 : केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षक बनना है, तो जानें सीटेटे से जुड़ी ये अहम बातें