Weekly Current Affairs 2024 : यूपीएससी हो या एसएससी सीजीएल या फिर सरकारी बैंक में नौकरी के लिए आयोजित होनेवाली परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स उनका बेहद अहम हिस्सा है. इस साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से आप अपनी परीक्षा की तैयारी को मजबूत कर सकते हैं.
पैरालंपिक में भारत ने जीते अब तक के सबसे अधिक 29 मेडल
पेरिस पैरालंपिक 2024 का बीते 8 सितंबर को समापन हो गया है. भारत ने इस बार 29 पदक अपने नाम करते हुए इन खेलों में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और 7 स्वर्ण, 9 रजत एवं 13 कांस्य पदक जीते. भारत इस बार पदक तालिका में 18वें स्थान पर रहा है. इससे पहले 2020 के टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने 19 पदक जीतते हुए पदक तालिका में 24वां स्थान हासिल किया था. भारत के लिए 2024 एवं 2020 पैरालंपिक, दोनों ही ऐतिहासिक रहे है. दोनों बार में मिलाकर भारत ने पैरालंपिक में कुल 48 पदक अपने नाम किये हैं. 2020 में 19 पदक एवं 2024 में 29 पदक यानी कुल 48 पदक जीते. अब तक भारत द्वारा पैरालंपिक में जीते कुल 60 पदकों में से 80 प्रतिशत पदक तो भारत ने 2020 एवं 2024 में ही जीते हैं. इसके साथ ही भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 के लिए अभी तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल भेजा था. भारतीय दल में इस बार 84 खिलाड़ी शामिल थे. भारतीय दल ने इस बार 12 खेलों में भाग लिया. 2020 पैरालंपिक में भारतीय दल की संख्या 54 थी.
एथलेटिक्स में मिले सबसे ज्यादा मेडल : भारत ने इस बार एथलेटिक्स में 17 पदक अपने नाम किये, जिनमें 4 स्वर्ण, 6 रजत एवं 7 कांस्य पदक शामिल हैं. बैडमिंटन में भारत ने इस बार अब तक के सबसे ज्यादा पांच पदक जीते, जिनमें 1 स्वर्ण, 2 रजत एवं 2 कांस्य पदक शामिल हैं, जबकि 2020 पैरालंपिक के 4 पदक जीते थे.
स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ी : महिलाओं की आर2, 10 मीटर एयर राइफल एसएच 1 – अवनि लेखरा, बैडमिंटन में पुरुष एकल एसएल 3- नितेश कुमार, पुरुष भाला फेंक के एफ 64 वर्ग – सुमित अंतिल, पुरुष व्यक्तिगत रिकर्व तीरंदाजी – हरविंदर सिंह, पुरुष क्लब थ्रो 51 – धरमबीर नैन, टी64 ऊंची कूद – प्रवीण कुमार, पुरुष भाला फेंक एफ 41 वर्ग – नवदीप सिंह.
इन खिलाड़ियों ने रजत पदक किया अपने नाम : पुरुषों की पी 1 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1 – मनीष नरवाल, पुरुष ऊंची कूद टी 47 – निषाद कुमार, पुरुष डिस्कस थ्रो एफ 56 – योगेश कथुनिया, महिला एकल एसयू 5 बैडमिंटन – तुलसीमथी मुरुगेसन, पुरुष एकल एसएल 4 बैडमिंटन – सुहास यतिराज, पुरुष भाला फेंक एफ 46 – अजीत सिंह, पुरुष ऊंची कूद टी 63 – शरद कुमार, पुरुष शॉट पुट एफ 46 – सचिन खिलाड़ी, पुरुष क्लब थ्रो 51 – प्रणव सूरमा.
कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी : महिलाओं की आर2 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच 1 – मोना अग्रवाल, महिला 100 मीटर टी 35 – प्रीति पाल, महिला 200 मीटर टी 35 – प्रीति पाल, महिलाओं की पी 2 10 मीटर एयर पिस्टल एसएच 1 – रुबीना फ्रांसिस, महिला एकल एसयू 5 बैडमिंटन – मनीषा रामदास, मिश्रित टीम कंपाउंड ओपन तीरंदाजी – राकेश कुमार/शीतल देवी, महिला 400 मीटर टी 20 – में दीप्ति जीवनजी, पुरुष भाला फेंक एफ 46 – सुंदर सिंह गुर्जर, पुरुष शॉट पुट एफ 57 – होकाटो सेमा, महिला 200 मीटर टी 12 – सिमरन, पुरुष 60 किग्रा जूडो – कपिल परमार, महिला एकल एसएच 6 बैडमिंटन – नित्या सिवान, पुरुष ऊंची कूद टी 63 – मरियप्पन थंगावेलु.
नवंबर में आयोजित होगा वैश्विक सहकारी सम्मेलन
अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन (आईसीए) 130 वर्षों में पहली बार भारत में अपनी आम सभा और वैश्विक सहकारिता सम्मेलन आयोजित करने जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय सहकारी गठबंधन महासभा और वैश्विक सहकारी सम्मेलन 2024 का आयोजन 25 नवंबर से 30 नवंबर तक नयी दिल्ली के भारत मंडपम में होगा. सम्मेलन का विषय है- ‘सहकारिता सभी के लिए समृद्धि का निर्माण करती है.’ यह सम्मेलन संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष- 2025 का आधिकारिक शुभारंभ भी करेगा.
राजेश वर्मा बने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष
आईएएस राजेश वर्मा ने बीते 9 सितंबर को केंद्र के वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) के नये पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाल लिया. सीएक्यूएम को दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण कम करने के लिए रणनीति तैयार करने का काम सौंपा गया है. वर्ष 1987 बैच के आईएएस अधिकारी वर्मा को तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. वे एम एम कुट्टी का स्थान लेंगे, जिन्होंने तीन साल तक आयोग का नेतृत्व किया. वर्मा 31 अगस्त को सेवानिवृत्त होने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सचिव के रूप में कार्यरत थे.
केंद्र ने 23वें विधि आयोग के गठन को किया अधिसूचित
केंद्र सरकार ने 23वें विधि आयोग के गठन को अधिसूचित कर दिया है. आयोग का कार्यकाल 1 सितंबर, 2024 से शुरू हो गया है और 31 अगस्त, 2027 तक तीन साल की अवधि के लिए होगा. आयोग में एक पूर्णकालिक अध्यक्ष और सदस्य-सचिव सहित चार पूर्णकालिक सदस्य होंगे. कानूनी मामलों के विभाग के सचिव और विधायी विभाग के सचिव पैनल के पदेन सदस्य होंगे. आयोग में पांच अंशकालिक सदस्य हो सकते हैं. सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के सेवारत न्यायाधीश विधि आयोग के अध्यक्ष और सदस्य होंगे. अधिसूचना में कहा गया है कि न्यायाधीश सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय से सेवानिवृत्ति की तारीख तक या आयोग का कार्यकाल समाप्त होने तक, जो भी पहले हो, पूर्णकालिक आधार पर अपना कार्य करते रहेंगे.
बुडापेस्ट में शुरू हुआ 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड
हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 11 सितंबर से 45वां फिडे शतरंज ओलंपियाड शुरू हो गया. इसमें 1800 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. भारत को अमेरिका के बाद दूसरी वरीयता दी गयी है. चैंपियनशिप में डी गुकेश, अर्जुन एरिगैसी और आर प्रज्ञानानंद भारत का नेतृत्व कर रहे हैं. विदित गुजराती और पी हरिकृष्णा के साथ भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. महिला वर्ग में भारतीय टीम में द्रोणावल्ली हरिका, ग्रैंड मास्टर आर. वैशाली, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल और तानिया सचदेव शामिल हैं. जॉर्जिया के बाद भारत को दूसरी वरीयता दी गयी है. पिछले संस्करण में भारत ने ओपन और महिला, दोनों वर्गों में कांस्य पदक जीते थे.
जेनिक सिनर ने जीता अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब
अमेरिकी ओपन टेनिस में जेनिक सिनर ने टेलर फ्रिज को 6-3, 6-4, 7-5 से हराकर अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है. इससे पहले उन्होंने इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीता था. वे अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी हैं.
अल्जीरिया में राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की घोषणा
अल्जीरिया में हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में अब्देल मदजिद तेब्बोने को विजयी घोषित किया गया है. आधिकारिक परिणामों के अनुसार तेब्बोने को 95 प्रतिशत, अब्दुल अली हसनी चेरीफ को 3 प्रतिशत और यूसेफ औचिचे को 2 प्रतिशत वोट मिले हैं. चुनाव में कुल 48 प्रतिशत मतदान हुआ था.
इसे भी पढ़ें : AIMA MAT December 2024 : मैट दिसंबर 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, 600 से अधिक बिजनेस स्कूलों में बनेगी प्रवेश की राह