19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Weekly Current Affairs 2025 : पढ़ें 2 से 8 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स

सिविल सेवा परीक्षा हो या बैंकिंग परीक्षाएं, करेंट अफेयर्स पर गहरी पकड़ इन परीक्षाओं में सफलता के लिए बेहद जरूरी है. पढ़ें 2 से 8 जनवरी तक का साप्ताहिक करेंट अफेयर्स और परीक्षा की करें मजबूत तैयारी...

Weekly Current Affairs 2025 : यूपीएससी, बीपीएसी, एसएससी सीजीएल समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स पर केंद्रित प्रश्न पूछे जाते हैं. आप अगर परीक्षा में शामिल इस अनुभाग को पर्याप्त समय देते हैं,तो यह आपके अंक को काफी हद तक बढ़ा सकता है.

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा

युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी है. पेरिस ओलंपिक में 2 ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली शूटर मनु भाकर,शतरंज के विश्व चैंपियन डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को खेल रत्न देने की घोषणा की गयी है. यह भारत का सबसे बड़ा खेल पुरस्कार है. पिछले चार साल के दौरान खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर दिया जाता है. जारी की गयी पुरस्कृत खिलाड़ियों की सूची के अनुसार 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड मिला है, जिसमें दो लाइफ टाइम कैटेगरी में शामिल हैं. पुरस्कार विजेताओं को 17 जनवरी, 2025 को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक विशेष समारोह में भारत की राष्ट्रपति पुरस्कार प्रदान करेंगी.

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का एलान

चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को पूरा हो रहा है. दिल्ली में एक चरण में चुनाव होगा. मतदान 5 फरवरी को होगा. वोटों की गिनती 8 फरवरी, 2025 को होगी. 10 जनवरी को दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. नॉमिनेशन की तारीख 17 जनवरी है. उम्मीदवार 20 जनवरी तक अपने नाम वापस ले सकते हैं.

अशोक वाजपेयी, चित्रा मुद्गगल और निर्मला जैन को शलाका सम्मान

हिंदी अकादमी दिल्ली ने वरिष्ठ साहित्यकारों प्रोफेसर निर्मला जैन, अशोक वाजपेयी और चित्रा मुद्गल को क्रमश: 2022-23, 2023-24 और 2024-25 के शलाका सम्मान दिये जाने की घोषणा की है. हिंदी अकादमी दिल्ली की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार तीनों वरिष्ठ साहित्यकारों को पांच-पांच लाख रुपये की राशि प्रदान की जायेगी. दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज की अध्यक्षता में हुई हिंदी अकादमी दिल्ली की संचालन समिति की बैठक में पुरस्कारों का फैसला किया गया.

भारतीय तटरक्षक बल को मिले दो फास्ट पेट्रोल वेसल्स

गोवा शिपयार्ड लिमिटेड की ओर से भारतीय तटरक्षक बल के लिए स्वदेशी रूप से निर्मित दो फास्ट पेट्रोल वेसल्स को 5 जनवरी को लॉन्च किया गया. इनमें एक का नाम अमूल्य और दूसरे का अक्षय है. यह फास्ट पेट्रोल वेसल समुद्री सुरक्षा, खोज और बचाव अभियान और तटीय निगरानी जैसे मिशनों को तेजी से पूरा करने में सक्षम है.

यह भी पढ़ें : Admission Alert 2025 : हैदराबाद यूनिवर्सिटी में एमबीए की आवेदन तिथि बढ़ी आगे

भुवनेश कुमार बने यूआईडीएआई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी

जनवरी की पहली तारीख को भुवनेश कुमार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार ग्रहण कर लिया. वह उत्तर प्रदेश कैडर के 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं.यूआईडीएआई के सीईओ के साथ-साथ वे भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (एमईआईटीवाई) में अतिरिक्त सचिव भी हैं। इससे पहले वे एमईआईटीवाई में संयुक्त सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं.

पूर्व न्यायाधीश वी रामसुब्रमण्यन बने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज वी रामासुब्रमण्यन को एनएचआरसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यह नियुक्ति की. यह नियुक्ति मानवाधिकार संरक्षण अधिनियम, 1993 के तहत हुई है. जस्टिस रामसुब्रमण्यन पदभार ग्रहण करने की तिथि से एनएचआरसी के अध्यक्ष होंगे.

भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ

गृह मंत्री अमित शाह ने नयी दिल्ली में केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा विकसित भारतपोल पोर्टल का शुभारंभ किया. भारतपोल पोर्टल का उद्देश्य इंटरपोल के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय सहायता के लिए सभी अनुरोधों पर कार्रवाई को सुव्यवस्थित करना है, जिसमें रेड नोटिस और अन्य इंटरपोल नोटिस जारी करना शामिल है. इस पोर्टल को साइबर, वित्तीय तथा संगठित अपराध, ऑनलाइन कट्टरपंथ और मादक पदार्थों तथा मानव तस्करी सहित अंतरराष्ट्रीय अपराधों से निपटने के लिए विकसित किया गया है.

बेंगलुरु में होगा एशिया का सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया 2025

एशिया के सबसे बड़े एयरो शो एयरो इंडिया 2025 का 15वां संस्करण 10 से 14 फरवरी के बीच कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित येलहंका में आयोजित किया जायेगा. इस कार्यक्रम का विषय है रनवे टू ए बिलियन ऑपर्च्युनिटीज. एयरो इंडिया स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने और अत्याधुनिक तकनीकों का प्रदर्शन करने के लिए विदेशी और भारतीय फर्मों को एक मंच प्रदान करेगा. कार्यक्रम के दौरान मित्र देशों के साथ रक्षा और एयरोस्पेस संबंधों को मजबूत करने के लिए द्विपक्षीय बैठकें भी आयोजित की जायेंगी.

ऑस्ट्रेलिया ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गये बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के खिलाफ एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलिया ने पांचवें और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच में भारत को छह विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तीन-एक से जीत ली. टीम इंडिया ने 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी.

यह भी पढ़ें : Education report : देश के स्कूल एजुकेशन सेक्टर में महिला शिक्षकों का प्रभुत्व

अनाहत ने जीता स्क्वैश में ब्रिटिश जूनियर ओपन में अंडर-17 गर्ल्स का एकल खिताब

स्क्वैश में भारत की अनाहत सिंह ने इंग्लैंड के बर्मिंघम में ब्रिटिश जूनियर ओपन में अंडर-17 गर्ल्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. 16 वर्षीय शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने मिस्र की मलिका एल कराक्सी को 3-2 से हराया. इस जीत के साथ ही अनाहत ने तीसरा ब्रिटिश जूनियर ओपन खिताब अपने नाम किया है. इससे पहले, उन्होंने वर्ष 2019 में अंडर-11 और वर्ष 2023 में अंडर-15 वर्ग में जीत हासिल की थी.

खो खो फेडरेशन ने ट्रॉफी और शुभंकर का किया अनावरण

खो खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) ने बीते 3 जनवरी को 13-19 जनवरी को होने वाले पहले खो खो विश्व कप के लिए ट्रॉफी का अनावरण किया. भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) के तत्वावधान में, इस टूर्नामेंट में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में छह महाद्वीपों के 24 देशों की 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी. विश्व कप में दो ट्रॉफी होंगी – पुरुषों की चैंपियनशिप के लिए एक नीली ट्रॉफी और महिलाओं की स्पर्धा के लिए एक हरी ट्रॉफी. केकेएफआई ने टूर्नामेंट के आधिकारिक शुभंकर के रूप में काम करने वाली जोड़ी ‘तेजस’ और ‘तारा’ को भी पेश किया. विश्व कप को डिज्नी+ हॉटस्टार पर मुफ्त में लाइव स्ट्रीम किया जायेगा और डीडी स्पोर्ट्स पर भी मुफ्त में प्रसारित किया जायेगा.

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बुमराह बने सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले गेंदबाज

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में सर्वाधिक रेटिंग अंक हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गये हैं. उन्होंने मेलबर्न में एक और सफल टेस्ट मैच के बाद आईसीसी पुरुष टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है, जिसमें उन्होंने मैच में नौ विकेट लिए थे. बुमराह ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ते हुए 907 रेटिंग पॉइंट्स हासिल किये हैं. बुमराह अब इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवुड के साथ सर्वकालिक सूची में संयुक्त 17वें स्थान पर हैं. इस सूची में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सिडनी बार्न्स (932) और जॉर्ज लोहमैन (931) शीर्ष पर हैं, जबकि इमरान खान (922) और मुथैया मुरलीधरन (920) तीसरे और चौथे स्थान पर हैं.

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सत्ताधारी लिबरल पार्टी के नेता पद और प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. हालांकि, लिबरल पार्टी के नये नेता चुने जाने तक ट्रूडो प्रधानमंत्री बने रहेंगे. वह 2015 में 44 साल की उम्र में कनाडा के प्रधानमंत्री बने थे.

भारत बना दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश

भारत में मेट्रो रेल नेटवर्क का तेजी से विस्तार हो रहा है. अब देश में मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई बढ़कर 1000 किमी तक पहुंच गयी है. इस बड़े नेटवर्क के साथ, भारत अब चीन और अमेरिका के बाद दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा मेट्रो रेल नेटवर्क वाला देश बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें