19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BSEH Exams 2024: 10वीं और 12वीं की परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें चेक

BSEH Exams 2024 Admit Card Out:बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 20 फरवरी, 2024 को बीएसईएच 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं.

BSEH Exams 2024 Admit Card Out: हरियाणा बोर्ड 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड (Haryana Board 2024 Class 10th 12th Admit Card) आज 20 फरवरी, 2024 को जारी किए गए. संबद्ध स्कूल बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट (BSEH Official Website) bseh.org.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड (BSEH 2024 Admit Card Download) कर सकते हैं.

BSEH Exams 2024 Admit Card Out:बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन, हरियाणा ने 20 फरवरी, 2024 को बीएसईएच 10वीं, 12वीं के एडमिट कार्ड 2024 जारी कर दिए हैं. कक्षा 10, 12 के लिए एडमिट कार्ड संबद्ध स्कूलों द्वारा बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है.

BSEH Exams 2024 Admit 2024: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bseh.org.in पर.
यहां होमपेज पर आपको दसवीं और बारहवीं परीक्षा 2024 के एडमिट कार्ड का लिंक दिखेगा. आपको जिस क्लास का एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है, उस लिंक पर क्लिक करें.
ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर अपने डिटेल डालें और सबमिट कर दें.
इतना करते ही एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
यहां से इसे चेक करें, डाउनलोड करें और हार्डकॉपी निकलवाकर स्टूडेंट्स के बीच बंटवा दें.
कोई भी डिटेल या अपडेट जानने के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें.

BSEH Exams 2024 Admit 2024: कब आयोजित की जाएगी परीक्षा

कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 2 अप्रैल 2024 तक आयोजित की जाएगी. राज्य भर के 1482 परीक्षा केंद्रों पर कुल 5,80,533 उम्मीदवार हरियाणा बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे. कुल संख्या में से, 3,03,869 उम्मीदवार कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित होंगे और 2,21,484 उम्मीदवार वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षा में उपस्थित होंगे.

बता दें, कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षा का आयोजन राज्य भर के 1482 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. दोनों कक्षाओं में कुल 5,80,533 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे. जहां कक्षा 10वीं में 3,03,869 छात्र और कक्षा 12वीं में 2,21,484 छात्र परीक्षा में बैठने जा रहे हैं. इसके अलावा, राज्य भर में लगभग 55,190 उम्मीदवार ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे, जिनमें से 23,270 माध्यमिक (ओपन स्कूल) कक्षा के लिए और 31,910 छात्र सीनियर सेकेंडरी (ओपन स्कूल) कक्षा के लिए हैं.

BSEH Exams 2024 Admit 2024: यहां देख लें गाइडलाइन्स

अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करें और परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें. एडमिट कार्ड पर तारीख के अनुसार अभ्यर्थी और पर्यवेक्षक के हस्ताक्षर होना अनिवार्य है, इसलिए अभ्यर्थी एडमिट कार्ड को लेमिनेट न करवाएं.

परीक्षा केंद्र में मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच आदि इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं का उपयोग वर्जित रहेगा. अभ्यर्थियों को पर्यवेक्षक द्वारा दी गई उत्तर पुस्तिका के पृष्ठों की संख्या की जांच करनी चाहिए. यदि किसी उत्तर पुस्तिका का कोई पृष्ठ फटा हुआ या गायब पाया जाता है, तो इसे उम्मीदवार की ओर से अनुचित साधन का मामला माना जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें