21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यदि यात्रा करने के शौकीन हैं आप, तो ये नौकरियां हैं आपके लिए बेस्ट करियर ऑप्शन

Best Career Option For Travel Lover: यदि आपको भी घूमने और यात्रा करने का शौक है तो आपके पास अपने शौक के अनुसार करियर विकल्प चुनने का मौका है. जानें ट्रैवल लवर्स के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में.

Best Career Option For Travel Lover : आज कल की बढ़ती महंगाई के दौर में अधिकांश लोग जॉब करना पसंद करते हैं. पहले के समय के मुकाबले अब सब कुछ बदलता नजर आ रहा है, हर क्षेत्र में अब महिलाओं ने भी कदम रखना प्रारंभ कर दिया है और अपने अनुभव के साथ कुशलता का प्रदर्शन भी दुनिया के समक्ष कर रही हैं. कुछ लोग किसी दफ्तर में नौकरी करते हैं, तो कुछ लोग अपने खुद के व्यवसाय को प्रारंभ करने में विश्वास करते हैं या अपना खुद का व्यवसाय चल रहे हैं. कुछ लोगों को दिन भर कंप्यूटर के सामने बैठ के काम करना अच्छा लगता है ऐसे लोग बाहर निकल के फील्डवर्क करना पसंद नहीं करते हैं. आपको बता दें कि कुछ नौकरियां ऐसी भी हैं जो कि सिर्फ बाहर ही घूमने की होती हैं. वैसी नौकरी में आपके बाहर जाने आने के खर्चे को कंपनी ही संभालती है. यदि आपको भी घूमने और यात्रा करने का शौक है, तो हो सकता है कि, ये नौकरियां आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प साबित हों.

एथलेटिक भर्तीकर्ता

अगर आपकी रुचि खेल की तरफ अधिक है और आपको इस क्षेत्र के बारे में अधिक जानकारी है, तो आप आराम से इस क्षेत्र के लिए अपना आवेदन डाल सकते हैं और आप एक एथलेटिक भर्तीकर्ता की नौकरी कर सकते हैं. एथलेटिक की खोज में आप अधिकांश समय देश-विदेश की यात्रा करते रहेंगे आपकी आमदनी भी बनती रहेगी साथ ही साथ आपके जाने आने का खर्चा भी आपकी कंपनी देगी. आप काम भी कर लेंगे और घूम भी लेंगे.

क्रूज लाइन कार्यकर्ता

कोई भी ऐसा ऐसा व्यक्ति जिसे यात्रा करना पसंद है उसके लिए ये काम उसकी सबसे पसंदीदा जॉब में से एक हो सकती है. इस काम के अंतर्गत आपको काम के साथ ही रहने और खाने का भी व्यवस्था दी जाती है. इस जॉब को इंटरनेट पर क्रूज शिप जॉब के नाम से जाना जाता है, इन लोगों की आमदनी भी अच्छी होती है. क्रूज शिप में काम कर रहे एक अनुभवी व्यक्ति को सालाना 6 लाख 46 हजार वेतन दिया जाता है. साथ ही साथ वो देश विदेश के सफर भी करते रहता है.

ईएसएल शिक्षक

यदि आप पढ़ाने में अच्छे है तो आप ये जॉब करने के योग्य हैं. आप विदेश में रह रहे बच्चों को अपनी मूल भाषा सिखा सकते हैं. इस जॉब को पाने के लिये आपके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. जिसके बाद आप उस देश में जा के वहां रह रहे लोगों को अपने देश की मूल भाषा सिखा सकते हैं. उदाहरण के तौर पर विदेश में रह रहे भारतीयों के बच्चों को हिन्दी नहीं आती हैं, मगर वो हिन्दी सीखना चाहते हैं. वैसे लोगों को आप वहां जा के हिन्दी सिखा सकते हैं. ईएसएल शिक्षक की सालाना आमदनी 4 लाख 30 हजार होती है.

विदेश सेवा कर्मी

जैसा की आपको बतला दें कि पूरे देश में 250 से अधिक दूतावास हैं. जहां आप देश के लिए विदेश सेवा अधकारी या विशेषज्ञ का काम कर सकते हैं, और विदेशों में इसके कार्य के अंतर्गत आप विदेशों की यात्रा भी कर पाएंगे. साथ ही साथ आप विदेशों में रह के आपने जीवन का आनंद भी ले पाएंगे. इसमें बहाली के लिये आपको मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं के बाद किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करनी होगी. जिसके बाद आप इसके लिए आवेदन करने के योग्य हो जाएंगे. आईएफएस ऑफिसर्स की सैलरी कैटेगरी और रैंक के हिसाब से तय की जाती है शुरुवात में उन्हें 60 हजार मिलती है, जो बढ़ कर 2 लाख 50 हजार तक जाती है.

घूमने के शैकीन लोगों के लिए अन्य करियर विकल्प

घूमने के शौकीन लोगों के लिए कुछ ऐसे जॉब ऑप्शन भी हो सकते हैं जो उन्हें उनकी पसंदीदा गतिविधियों से जुड़ते हैं और उन्हें नए स्थानों और विभिन्न कल्चर का अनुभव करने का मौका देते हैं. ये कुछ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें घूमने के शौकीन लोग अपनी पसंद के साथ अच्छे रूप से संबंधित हो सकते हैं:

यात्रा ब्लॉगर: यात्रा ब्लॉगिंग करके लोग अपने घूमने के अनुभवों को लिखकर और फोटोग्राफी के माध्यम से लोगों के साथ साझा कर सकते हैं. इससे वे अपने यात्राओं के लिए आय भी कमा सकते हैं.

टूर गाइड

टूर गाइड: यदि किसीको इतिहास, स्थानीय संस्कृति, और प्राकृतिक सुंदरता के बारे में ज्ञान है और उन्हें लोगों के साथ बातचीत करने में मजा आता है, तो टूर गाइड का काम उनके लिए उपयुक्त हो सकता है.

फोटोग्राफर

फोटोग्राफर: यदि किसीको फोटोग्राफी का शौक है और वे घूमते फिरते अच्छे फोटोज क्लिक कर सकते हैं, तो वे फोटोग्राफर बनकर अपने शौक को पेशेवर के रूप में भी अपना सकते हैं.

यात्रा कंसल्टेंट

यात्रा कंसल्टेंट: यदि किसी को अलग-अलग यात्रा विकल्पों के बारे में ज्ञान है और वे लोगों को उनकी यात्रा योजनाओं के लिए सलाह देने में महारत हैं, तो वे यात्रा कंसल्टेंट के रूप में काम कर सकते हैं.

यात्रा पत्रकार

यात्रा पत्रकार: यात्रा पत्रकार घूमते फिरते रिपोर्टिंग करते हैं और दुनिया के विभिन्न स्थानों के बारे में लेख लिखते हैं.

योग अध्यापक

योग अध्यापक: यदि किसीको योग या मेडिटेशन का शौक है और वे दूसरों को योग का अध्यात्मिक लाभ बताने में रुचि रखते हैं, तो वे योग अध्यापक बन सकते हैं और घूमते फिरते योग वर्कशॉप्स और रिट्रीट्स आयोजित कर सकते हैं.

ये कुछ उन्हें उपलब्ध विकल्प हैं जिनमें घूमने के शौकीन लोग अपनी पसंद के साथ जुड़कर करियर बना सकते हैं. कृपया ध्यान दें कि व्यक्ति के हौसले, क्षमता, और रुचि के आधार पर उपयुक्त जॉब चुनना बेहद महत्वपूर्ण होता है.

Also Read: बीपीएससी असिस्टेंट मेन्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन का तरीका, डायरेक्ट लिंक
Also Read: क्या सपनों की नौकरी पाने के लिए तैयार हैं आप ? जानिए कैसे ढूंढें अपना ड्रीम जॉब

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें