15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IIT Delhi में पीजी व पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन शुरू, जानें प्रोसेस

आईआईटी दिल्ली में पीजी व पीएचडी प्रोग्राम के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

आप अगर उच्च शिक्षा के लिए देश के किसी प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लेना चाहते हैं, तो जानें विषयों एवं आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तार से…

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के पोस्ट ग्रेजुएट एवं पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है.

साइंस डिसिप्लीन से लेकर ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज समेत कई अन्य विषयों में उच्च शिक्षा हासिल करने का मौका दे रहा है इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली. यह संस्थान एमएससी, एमएस रिसर्च, एमटेक के साथ ही एमए प्रोग्राम भी संचालित करता है. इसके अलावा यहां से आप पीएचडी भी कर सकते हैं.

JEE Main 2024 Session 2 Exam आज से शुरू

जानें, किन विषयों में कर सकते हैं पीजी

एमटेक : साइंस एवं टेक्नोलॉजी के छात्र यहां से इंजीनियरिंग एनालिसिस एंड डिजाइन, बायो मॉलिक्यूलर एंड बायोप्रोसेस इंजीनियरिंग, केमिकल इंजीनियरिंग, मॉलिक्यूलर इंजीनियरिंग, केमिकल सिंथेसिस एंड एनालिसिस, कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, एनवायर्नमेंट इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, रॉक इंजीनियरिंग एंड अंडरग्राउंड स्ट्रक्चर्स, जियोटेक्निकल एंड जियोएनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग, वाटर रिसोर्सेज इंजीनियरिंग, ट्रांसपोर्टेशन इंजीनियरिंग में एमटेक कर सकते हैं. इसके अलावा यहां से कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग, मटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस समेत कई अन्य विषयों एवं इनके तहत आनेवाले कई विषयों में एमटेक करने का विकल्प है.

इंटरडिसिप्लीनरी एमटेक : आईआईटी दिल्ली साइबर सिक्योरिटी, इंस्ट्रूमेंट टेक्नोलॉजी, ऑप्टो इलेक्ट्रॉनिक्स एंड ऑप्टिकल कम्युनिकेशन, वीएलएसआई डिजाइन टूल्स एंड टेक्नोलॉजी, टेलीकम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, रोबोटिक्स में इंटरडिसिप्लिनरी एमटेक प्रोग्राम संचालित करता है.

एमएस (रिसर्च) : यहां से अप्लाइड मेकेनिक्स, ऑटोमोटिव रिसर्च एंड ट्राइबोलॉजी, एटमॉस्फेरिक एंड ओशनिक साइंसेज, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, मटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग समेत कई विषयों में एमएस (रिसर्च) कर सकते हैं.

एम डिजाइन : आप यहां से इंडस्ट्रियल डिजाइन में मास्टर्स कर सकते हैं.
एमएससी : ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज के तहत यहां से कॉग्निटिव साइंस एवं इकोनॉमिक्स में एमएससी करने का विकल्प उपलब्ध है.
एमपीपी : यह संस्थान छात्रों को मास्टर ऑफ पब्लिक पॉलिसी की पढ़ाई करने का भी विकल्प देता है.
एमए : आईआईटी दिल्ली ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज के तहत संस्कृति, समाज, विचार विषय पर एमए प्रोग्राम भी संचालित करता है.

विषय, जिनमें कर सकते हैं पीएचडी

आईआईटी दिल्ली के विभिन्न स्कूल एवं सेंटर अप्लाइड मेकेनिक्स, बायोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड बायोटेक्नोलॉजी, केमिकल इंजीनियरिंग, केमिस्ट्री, सिविल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, डिजाइन, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग, ह्यूमैनिटीज एंड सोशल साइंसेज, मैनेजमेंट स्टडीज, मैथमेटिक्स, मटेरियल्स साइंस एंड इंजीनियरिंग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग, फिजिक्स, टेक्सटाइल एंड फाइबर इंजीनियरिंग में पीएचडी करने का मौका दे रहे हैं.

कोर्स के अनुसार जरूरी योग्यता

एमटेक/ एमएस (रिसर्च) के लिए किसी केंद्रीय विश्वविद्यालय से कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में संबंधित विषय में बीई/बीटेक/ एमएससी एवं कम से कम 6 मार्च का अनुभव व वैध गेट स्कोर रखने वाले आवेदन कर सकते हैं. मास्टर ऑफ डिजाइन के लिए कम से कम 60 प्रतिशत अंकों में डिजाइन/इंजीनियरिंग/ आर्किटेक्चर में बैचलर डिग्री एवं सीड 2024 का स्कोर होना चाहिए. प्रोग्राम व विषय के अनुसार योग्यता के बारे में विस्तार से जानने के लिए आईआईटी दिल्ली की वेबसाइट से इंफॉर्मेशन ब्रोशर डाउनलोड कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन
संस्थान की वेबसाइट https://home.iitd.ac.in/pg-admissions.php से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 4 अप्रैल, 2024.
विवरण जानने के लिए देखें : https://owncloud.iitd.ac.in/nextcloud/index.php/s/YQW7tbrr8MwbxG7

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें