14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Interesting Fact : दुनिया में और कहीं नहीं मिलेगी भारत वाली बात, कई मामलों में अपना देश नंबर वन

हमारा देश भारत विविधताओं से भरा है. यहां हर क्षेत्र में भाषा और संस्कृति बदल जाती है. इसके बावजूद यहां के लोग एकसाथ मिल-जुल कर रहते हैं. हम सभी भारतीय कहलाने पर गर्व महसूस करते हैं. जानें अपने देश से जुड़े कुछ ऐसे तथ्य, जिन्हें जानकर आप कह उठेंगे - 'मेरा भारत महान'.

Interesting Fact : अपने देश में कुल 28 राज्य व 8 केंद्रशासित प्रदेश हैं. हर राज्य की अपनी विशेषता है. इन सभी का अपना इतिहास, सभ्यता-संस्कृति, बोलियां और रीति रिवाज हैं. यहां की सभ्यता काफी विकसित रही हैं.

सबसे पहले हीरों की खान की खुदाई

भारत को प्राचीन काल से ही सोने की चिड़िया कहा जाता रहा है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि हीरों की खान की खुदाई भी भारत में ही शुरू हुई थी. भारत में सबसे पहले हीरे की खान गुंटूर और कृष्णा नदी के डेल्टा क्षेत्र में खोजे गये थे. कोहिनूर हीरा भी गोलकुंडा खान से ही निकली थी. 18वीं शताब्दी में ब्राजील में हीरों की खान का पता लगा था, लेकिन इससे पहले हीरे केवल भारत में ही पाये जाते थे.

सबसे विशाल पोस्टल नेटवर्क

भले ही आज का जमाना सोशल नेटवर्किंग साइट्स जैसे- फेसबुक, एक्स, इन्स्टाग्राम आदि और ईमेल का है, लेकिन पोस्ट ऑफिस का महत्व आज भी कम नहीं हुआ है. आपको जानकर गर्व होगा कि भारत में दुनिया का सबसे विशाल पोस्टल नेटवर्क है. पूरे देश में 1 लाख, 55 हजार से ज्यादा पोस्ट ऑफिस हैं. यहां एक पोस्ट ऑफिस के ऊपर लगभग 7175 लोगों की जनसंख्या निर्भर करती है. इन्हीं में से एक पोस्ट ऑफिस ऐसा भी है, जो पानी पर तैरते हुए अपना काम करता है. यह पोस्ट ऑफिस श्रीनगर के डल झील में मौजूद है. इसका निर्माण अगस्त 2011 में किया गया था.

दुनिया का सबसे विशाल मेला कुंभ

कुंभ का मेला दुनिया का सबसे विशाल मेला है, जिसमें करोड़ों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस मेले के बारे में तरह-तरह के किस्से भी मशहूर हैं. वर्ष 2021 में इस मेले में लगभग 910 लाख तीर्थ यात्री पहुंचे थे. यह भीड़ इतनी विशाल थी कि इसे उस समय अंतरिक्ष से भी आसानी देखा गया था.

सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान

दुनिया का सबसे ज्यादा बारिश वाला स्थान मासिनराम अपने देश में ही मौजूद है. मेघालय की खासी पहाड़ियों के बीच बसा यह गांव पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा औसत वर्षा प्राप्त करता है. इससे पहले यह रिकॉर्ड मेघालय के ही चेरापूंजी के नाम पर था.

सबसे ऊंचा क्रिकेट ग्राउंड

हिमाचल प्रदेश के चैल में मौजूद चैल क्रिकेट ग्राउंड दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट का मैदान है. यह समुद्र तल से 2444 मीटर ऊंचाई पर है. इसका निर्माण 1893 में किया गया था.

चांद पर पानी का लगाया पता

चांद पर पानी होने का पता सबसे पहले भारत ने ही लगाया था. सितंबर, 2009 में इसरो द्वारा निर्मित चंद्रयान-1 ने अपने मिनरोलॉजी मैपर का इस्तेमाल करते हुए चांद की सतह पर पानी होने का पता लागाया था.

अनोखा था पहला रॉकेट

भारत द्वारा निर्मित सबसे पहला रॉकेट इतना हल्का और छोटा था कि उसे केरल के तिरुअनंतपुरम में मौजूद थुंबा लॉन्चिंग स्टेशन तक एक साइकिल पर लादकर ले जाया गया था.

दूसरे स्थान पर अंग्रेजी बोलने वाले लोग

भारत एक ऐसा देश है, जहां दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा अंग्रेजी बोलने वाले लोग रहते हैं. फिलहाल भारत इस मामले में केवल अमेरिका से पीछे है. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में 1 करोड़ 35 लाख लोग इंग्लिश बोलते थे, जो यहां की जनसंख्या का केवल 10.5 प्रतिशत हैं. अब तक यह संख्या और बढ़ चुकी होगी.

सबसे ज्यादा वेजिटेरियन

भारत अपने प्राचीनतम समय से ही पूरी दुनिया को अहिंसा और शांति का पाठ पढ़ाता आया है. शायद यही वजह भी है कि दुनिया में सबसे ज्यादा वेजिटेरियन लोग भारत में ही पाये जाते हैं. यहां की जनसंख्या का लगभग 40 प्रतिशत हिस्सा वेजिटेरियन है, जो पूरी दुनिया में किसी भी देश से ज्यादा है. यही नहीं सबसे ज्यादा दूध का उत्पादन भी भारत में ही होता है.

Also Read : Healthy Drinks : गर्मी से ही राहत नहीं, बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में भी सहायक हैं ये सात शरबत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें