Jharkhand Academic Council JAC 10th 12th Result 2023 Updates: झारखंड एकेडमिक काउंसिल, जैक झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. इसमें 95.38 प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं. जबकी इंटर साइंस में 81.45 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. झारखंड बोर्ड रिजल्ट 2023 आधिकारिक वेबसाइट- jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध होगा.
झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के परिणाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जारी किया गया. छात्र आधिकारिक वेबसाइटों- jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. झारखंड बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 मार्च से 3 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी. झारखंड बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा 14 मार्च से 5 अप्रैल 2023 तक आयोजित की गई थी.
झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) की तरफ से 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. झारखंड बोर्ड की तरफ से रिजल्ट के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है.
जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने इस अवसर पर कहा कि सीबीएसई से एक महीने बाद जैक बोर्ड की परीक्षा शुरू हुई थी, लेकिन रिजल्ट रिकॉर्ड समय में जारी कर दिये गये. उन्होंने बताया कि इस बार का पास प्रतिशत 95.38 है. 63.23 प्रतिशत बच्चे फर्स्ट डिवीजन में पास हुए हैं. प्रथम श्रेणी (फर्स्ट डिवीजन) में उत्तीर्ण स्टूडेंट्स की संख्या 2,69,913 है. सेकेंड डिवीजन में 1,26,563 बच्चे पास हुए हैं. 11,083 बच्चे थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं. इस वर्ष 4,33,643 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इनमें से 4,27,294 बच्चों ने परीक्षा दी. कुल 4,07,559 विद्यार्थी पास घोषित किये गये हैं. वर्ष 2021 और वर्ष 2022 की तुलना में वर्ष 2023 का रिजल्ट थोड़ा कमजोर रहा.
-
आधिकारिक वेबसाइट-jacresults.com and jac.jharkhand.gov.in पर जाएं
-
कक्षा 10वीं या 12वीं के लिए जेएसी बोर्ड रिजल्ट 2023 लिंक पर क्लिक करें
-
एक नया लॉगिन पेज खुलेगा
-
अपना रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करें
-
जेएसी स्कोरकार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करें
-
भविष्य के संदर्भों के लिए एक प्रिंटआउट ले लें
टाइप करें JHA10<स्पेस> और अपना रोल नंबर, इस मैसेज को 5676750 पर भेजें। उसी नंबर पर रिजल्ट भेजा जाएगा.
ध्यान रहे झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में क्वालीफाई होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33% मार्क्स चाहिए होंगे. दो से अधिक विषयों में न्यूनतम मार्क्स से कम अंक आने पर छात्र फेल माने जाएंगे.
बता दें झारखंड एकडेमिक काउंसिल इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स का रिजल्ट एकसाथ जारी करेगा. साथ ही रिजल्ट के साथ छात्रों की पासिंग पर्सेंटेज उपलब्ध करवा दी जाएगी. छात्र यहां अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकेंगे.
झारखंड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.nic.in पर जाएं. होमपेज पर जाकर Jac Jharkhand Board 10th Result 2023 / Jac Jharkhand Board 12th Result 2023 लिंक पर क्लिक करें. परीक्षा परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
-
2022 में उपस्थित हुए उम्मीदवार: 391098
-
2022 में उत्तीर्ण अभ्यर्थी: 373892
JAC Board 2023 Result आज दोपहर 3 बजे ऑलाइन जारी किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार नतीजे घोषित के पहले ही ऑफिशियल साइट कैश हो गया है, जैसे ही परिणाम जारी होगें छात्र आधिकारिक वेबसाइट- jac.jharkhand.gov.in पर अपना स्कोर चेक कर सकते हैं. 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे jac.nic.in, jacresults.com और jharresults.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं.
-
2022: 95.60%
-
2021: 95.93%
-
2020: 75.01%
-
2019: 70.77%
-
2018: 59.1%
झारखंड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं विज्ञान के परिणाम https://www.prabhatkhabar.com/education पर उपलब्ध होंगे. छात्र अपने स्कोर की जांच के लिए ऊपर दिए गए लिंक का उपयोग कर सकते हैं.
मानसी साहा और निक्की कुमारी ने झारखंड बोर्ड 12वीं परीक्षा 2022 में शीर्ष स्थान हासिल किया था. मानसी ने 474 अंकों के साथ आर्ट्स में टॉप किया, जबकि निक्की ने 478 अंकों के साथ कॉमर्स में टॉप किया. आर्ट्स में कुल पास प्रतिशत 97.42% और कॉमर्स में 92.74% रहा.