17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Advanced 2024 : अंतिम दिनों में विशेष रणनीति के साथ आईआईटी में दाखिले की करें तैयारी 

जेईई एडवांस्ड परीक्षा एक मैराथन है, जो छह घंटे तक चलती है. इस परीक्षा में हर साल लगभग ढाई से तीन लाख छात्र शामिल होते हैं. जेईई एडवांस्ड में सफलता प्राप्त करने के लिए छात्रों को अब विषयों के रिवीजन के साथ पेपर को हल करने की रणनीति, समय प्रबंधन और प्रश्नों को समझने के दृष्टिकोण पर भी ध्यान देना हाेगा. परीक्षा की तैयारी के अंतिम दिनों में अपनाया गया विशेष स्टडी प्लान आईआईटी में आपकी सीट पक्की करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है...

JEE Advanced 2024 : जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा की घोषणा हो चुकी है. इस बार यह परीक्षा 26 मई, 2024 को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मद्रास द्वारा आयोजित की जायेगी. जेईई एडवांस्ड 2024 में अब सिर्फ 17 दिन शेष हैं. परीक्षा की तैयारी के इस अंतिम दौर में अभ्यर्थियों के लिए जरूरी है कि वे अपनी तैयारी की रणनीति को परिष्कृत करें और उच्च स्कोर प्राप्त करने के लिए सामान्य गलतियों से बचने पर ध्यान दें. परीक्षा की तिथि नजदीक आने के साथ देशभर के छात्रों को तैयारी को लेकर घबराहट और आत्मविश्वास दोनों की मिश्रित भावनाएं महसूस हो सकती हैं. तैयारी के इस अंतिम चरण में तैयारी में कुछ परिवर्तन लाकर छात्र अपनी सफलता को पुख्ता कर सकते हैं.   

विषयों के वेटेज को समझें 

जेईई एडवांस्ड में 50 से 60 प्रतिशत स्कोर के साथ एक एवरेज स्टूडेंट भी आसानी से आईआईटी में दाखिला ले सकता है. ऐसे में बेहतर होगा कि बचे हुए  सिलेबस को पूरा पढ़ने पर जोर देने की बजाय आप महत्वपूर्ण टॉपिक्स को पक्की तरह से तैयार करें. इसी के साथ तैयार किये गये टॉपिक्स में से सारे प्रश्नों को रिवाइज करने की बजाय अब केवल महत्वपूर्ण टॉपिक्स एवं फॉर्मूलों पर ध्यान दें. जो भी पढ़ें उसे अच्छी तरह से गुणवत्ता पूर्वक तैयार करें, ताकि परीक्षा हॉल में आपको किसी प्रकार का कंफ्यूजन न हो. जेईई एडवांस सिलेबस के सभी विषयों के वेटेज को समझें, जानें कि कौन से विषयों का महत्व अधिक है और उन पर अधिक ध्यान दें.  

जानें टॉपिक्स को याद रखने की तकनीक 

परीक्षा में सफल होने के लिए न केवल टॉपिक्स को समझना, बल्कि उन्हें प्रभावी ढंग से याद रखना भी महत्वपूर्ण है.  मेमोरी टेक्निक और ब्रेन मैपिंग जैसी सीखने की तकनीकों को शामिल करके आप महत्वपूर्ण जानकारी जैसे समीकरणों और सूत्रों को याद रखने की अपनी क्षमता को बढ़ा सकते हैं. ऐसा करने पर आपकी स्मरण शक्ति बढ़ेगी और आपका समय भी बर्बाद नहीं होगा. 

सीखें मुश्किल प्रश्नों को याद करने की कला

जेईई एडवांस्ड परीक्षा में प्रश्नों के विभिन्न प्रकार के स्वरूप शामिल होते हैं. इसमें इंटिगर वैल्यू से लेकर मल्टीपल करेक्ट ऑप्शन तक शामिल हैं. इन प्रश्नों को हल करने के लिए आपको अपने प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच को बहुमुखी रखना होगा. विभिन्न प्रकार के प्रश्नों से खुद को परिचित कराने और कठिन प्रश्नों को हल करने के लिए निरंतर अभ्यास करें. अपने प्रॉब्लम सॉल्विंग अप्रोच को बढ़ाने के लिए कठिन प्रश्नों को चरण-दर-चरण याद रखने का प्रयास करें. 

परीक्षा का माहौल तैयार कर हल करें प्रश्नपत्र 

शेष दिनों में परीक्षा की तैयारी को अंतिम स्वरूप देने के लिए आप जिस शिफ्ट में आपकी परीक्षा होनी है, ठीक उसी वक्त कमरे का एसी बंद करके जेईई एडवांस्ड के पुराने प्रश्नपत्र को हल करने का प्रयास करें. पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करने और मॉक टेस्ट देने से आपको परीक्षा के पैटर्न, प्रश्न के प्रकार और कठिनाई के स्तर का अंदाजा हो जायेगा. साथ ही वास्तविक परीक्षा के दबाव और तनाव के साथ पेपर को हल करने का प्रयास भी हो जायेगा. इससे आपको परीक्षा के दौरान प्रश्नों को हल करने पर फोकस बनाये रखने और आपके समय प्रबंधन के कौशल को सुधारने में मदद मिलेगी. 

अब न देखें नया टॉपिक  

छात्रों को पढ़ाई के दौरान रिवीजन और प्रैक्टिस के चरणों को बार-बार दोहराना चाहिए ताकि विषय स्पष्ट हों और आत्मविश्वास, गति और सटीकता बढ़े. अब उन्हें कवर न किये गये विषयों को छोड़ देना चाहिए और केवल कवर किये गये विषयों को ही रिवाइज करना चाहिए.  

बनाये रखें संतुलित दृष्टिकोण 

परीक्षा के लिए तैयारी महत्वपूर्ण है, लेकिन संतुलित मानसिकता बनाये रखना और इसके बारे में ज्यादा न सोचना भी महत्वपूर्ण है. घबराहट होना स्पष्ट और स्वाभाविक है. परीक्षा के दौरान शांत और केंद्रित रहने के लिए ध्यान और नियंत्रित श्वास जैसी विश्राम तकनीकों का अभ्यास करें. शांत मन आपको मूर्खतापूर्ण गलतियां करने से रोकेगा. परीक्षा के दबाव में भी शांत रहने का प्रयास करें और अपनी तैयारी पर भरोसा रखें. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें