झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने वर्ष 2023 तक के मैट्रिक व इंटर का सर्टिफिकेट डिजी लॉकर में अपलोड कर दिया है. विद्यार्थियों के मार्क्सशीट, माइग्रेशन के साथ-साथ पासिंग सर्टिफिकेट को अपलोड कर दिया गया है. जैक ने यह कार्य चरणबद्ध तरीके से किया है. पहले वर्ष 2015 तक सर्टिफिकेट अपलोड किया गया. इसके बाद दूसरे चरण में वर्ष 2018, फिर 2021 तक का और अब वर्ष 2023 तक का प्रमाण पत्र अपलोड कर दिया गया है. अब जैक द्वारा रिजल्ट जारी होने के बाद प्रति वर्ष नियमित रूप से सर्टिफिकेट डिजी लाॅकर में अपलोड कर दिया जायेगा. विद्यार्थी अब अपना प्रमाण पत्र डिजी डॉकर से डाउनलोड कर सकेंगे. इसके अलावा प्रमाण पत्र का सत्यापन भी ऑनलाइन हो सकेगा.
अब 30 तक जमा होगा इंटर का पंजीयन फॉर्म
राज्य में इंटर परीक्षा 2025 के पंजीयन व नौवीं बोर्ड परीक्षा 2024 के परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. जैक ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. बिना विलंब शुल्क के 30 नवंबर तक व विलंब शुल्क के साथ तीन से 11 दिसंबर तक आवेदन जमा होगा. आवेदन ऑनलाइन जमा लिया जा रहा है. बिना विलंब शुल्क के जमा आवेदन को जिला शिक्षा पदाधिकारी एक दिसंबर तक व विलंब शुल्क के साथ जमा आवेदन को तीन से 12 दिसंबर तक सत्यापित कर सकेंगे.
Also Read: JAC Exam Date Sheet: आ गया झारखंड एकेडमिक काउंसिल की परीक्षा का प्रोग्राम, इस दिन से होंगे एग्जाम