21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JAC 10th 12th Result 2023 Date: झारखंड में मई-जून रिजल्ट का महीना, जानें कब आयेगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट

JAC 10th 12th Result 2023 Date|झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मार्च अप्रैल में बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 4.33 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे, जबकि इंटर यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 3.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं थीं.

JAC 10th 12th Result 2023 Date: झारखंड में मई और जून का महीना रिजल्ट का महीना होगा. इन दोनों महीनों में झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं के अलावा 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड की परीक्षाओं के भी परिणाम जारी किये जायेंगे. झारखंड के 21 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं को इन परीक्षा परिणामों का इंतजार है. ये सभी वे विद्यार्थी हैं, जिन्होंने जैक बोर्ड की परीक्षा दी है.

मई के तीसरे सप्ताह में मैट्रिक का रिजल्ट संभव

झारखंड अधिविद्य परिषद (Jharkhand Academic Council) के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मैट्रिक का रिजल्ट (JAC 10th Result 2023) इसी महीने यानी मई के तीसरे सप्ताह में आ सकता है. संभव है, 10वीं बोर्ड की परीक्षा के परिणाम 20 मई से 31 मई के बीच कभी भी जारी हो जाये. इसी तरह 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड के रिजल्ट जून के महीने में आने की संभावना है.

4.33 लाख बच्चों ने दी थी जैक 10वीं बोर्ड की परीक्षा

बता दें कि झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने मार्च अप्रैल में बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन किया था. 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 4.33 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे, जबकि इंटर यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 3.5 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुईं थीं. जैक बोर्ड की तरफ से 8वीं, 9वीं और 11वीं बोर्ड की परीक्षा भी ली गयी थी.

8वीं, 9वीं, 10वीं और 11वीं के परीक्षा परिणाम जून में

सूत्र बता रहे हैं कि जैक बोर्ड की ओर से ली गयी 8वीं, 9वीं और 11वीं की परीक्षा के परिणाम जून महीने में आने की संभावना है. संभवत: 15 जून तक इनके परिणाम जारी हो सकते हैं. बता दें कि 8वीं बोर्ड में 5.55 लाख परीक्षार्थी बैठे थे, जबकि 9वीं और 11वीं बोर्ड में 4-4 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी.

मैट्रिक और इंटर साइंस का एक साथ जारी होगा रिजल्ट

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि झारखंड में जैक बोर्ड हर साल मैट्रिक और इंटर साइंस का रिजल्ट एक साथ प्रकाशित करता है. 12वीं यानी इंटर के कॉमर्स और आर्ट्स के परिणाम अलग से जारी किये जाते हैं. बता दें कि अभी तक झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से परीक्षा परिणाम जारी किये जाने की तिथि का ऐलान नहीं किया गया है.

दो पालियों में हुई थी परीक्षा

उल्लेखनीय है कि रांची में मैट्रिक में 36,509 और इंटरमीडिएट में 38,913 बच्चों ने परीक्षा लिखी थी. अब इन्हें रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है. रांची में मैट्रिक के 102 और इंटरमीडिएट के 57 केंद्र बनाये गये थे. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 1:05 बजे तक संचालित हुई थी. इंटरमीडिएट की परीक्षा द्वितीय पाली में दोपहर 2 बजे से 5:20 बजे तक हुई थी.

जैक की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जारी होगा रिजल्ट

जिस दिन झारखंड अधिविद्य परिषद की ओर से रिजल्ट जारी किये जायेंगे, 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी अपना रिजल्ट जैक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com और jac.jharkhand.gov.in पर देख सकेंगे. इसके लिए उन्हें सिर्फ अपने रोल नंबर की जरूरत होगी. बच्चे कहीं से भी अपना रिजल्ट देख पायेंगे.

Also Read: JAC Results 2023 Date: झारखंड 10वीं व 12वीं बोर्ड के रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, जानें कब जारी होंगे परीक्षा परिणाम
कैसे चेक करें अपना रिजल्ट

  • सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com या jac.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.

  • झारखंड बोर्ड 10वीं या 12वीं रिजल्ट के लिए बने लिंक पर क्लिक करना होगा.

  • इसके बात बतायी गयी जगह पर अपना रोल नंबर दर्ज करके सबमिट का बटन दबाना होगा.

  • आप जैसे ही अपना रोल नंबर सबमिट करेंगे, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जायेगा.

  • रिजल्ट देखने के बाद आप चाहें, तो उसे डाउनलोड (How to Download JAC Matric Inter Result 2023) भी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें