22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Medical College: पांच मेडिकल कॉलेजों में नियुक्त होंगे 167 असिस्टेंट प्रोफेसर

अगर आप मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का प्रयास कर रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. झारखंड के मेडिकल कॉलेजों में 167 पद खाली हैं.

Jharkhand Medical College Recruitment: राज्य के पांच सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में विभिन्न विभागों में शैक्षणिक संवर्ग के सहायक प्राध्यापक के रिक्त पड़े 167 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जायेगी. इसे लेकर स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने आवेदन आमंत्रित किया है. नियुक्ति वाक- इन- इंटरव्यू के माध्यम से की जायेगी. पांच और छह को होगा इंटरव्यू : एनाटोमी, फिजियोलॉजी, बाॅयोकेमेस्ट्री, माइक्रोबॉयोलॉजी, फार्माकोलॉजी, पीएसएम, अस्थि, निश्चेतना, दंत, मनोरोग और पीएसएम विभाग में रिक्त पदों के लिए पांच दिसंबर और औषधि, सर्जरी, शिशु रोग, पैथोलॉजी व स्त्री एवं प्रसव विभाग में रिक्त पदों के लिए छह दिसंबर को रिम्स के प्रशासनिक भवन में दिन के 10 बजे से इंटरव्यू होगा.

सहायक प्राध्यापक को डेढ़ लाख महीना मिलेगा मानदेय

सहायक प्राध्यापक को प्रति माह मानदेय के तौर पर 1.50 लाख रुपये भुगतान किया जायेगा. इसके अतिरिक्त इन्हें अन्य कोई भत्ता व सुविधा नहीं दी जायेगी. इनकी नियुक्ति 70 वर्ष की आयु तक दो वर्ष को लिए होगी. दो वर्ष की संविदा अवधि समाप्त होने के बाद प्रदर्शन संतोषजनक पाये जाने पर अगले एक वर्ष के लिए इन्हें सेवा विस्तार दिया जायेगा.

इन संस्थानों में होगी नियुक्ति

सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल धनबाद, एमजीएम चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल जमशेदपुर, फूलो-झानो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल दुमका, मेदिनीराय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल पलामू और शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल हजारीबाग में रिक्त पड़े एनाटोमी विभाग के छह, फिजियोलॉजी विभाग के चार, बॉयोकेमेस्ट्री विभाग के छह, पैथोलॉजी विभाग के 13, माइक्रोबायोलॉजी विभाग के दो, फार्माकोलॉजी विभाग के छह, पीएसएम विभाग के 22, औषधि विभाग के 24, शिशु रोग विभाग के 10, सर्जरी विभाग के 18, अस्थि विभाग के 10, स्त्री एवं प्रसव विभाग के 13, निश्चेतना विभाग के 14, दंत विभाग के आठ, मनोरोग विभाग के छह और फिजिकल मेडिसीन एडं रिहैबिलिटेशन के पांच पदों पर होगी.

ऐसी नौकरी से जुड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें

Also Read: Bihar Success Story: बिहार की बेटी ने किया कमाल, गूगल ने दिया 60 लाख का पैकेज

Also Read: Sarkari Naukri: ईस्टर्न रेलवे में बंपर बहाली, ऐसे करें आवेदन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें