Odisha Police Recruitment 2025: ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड (OPRB) ने 2025 के लिए सब-इंस्पेक्टर (SI), सशस्त्र पुलिस सब-इंस्पेक्टर, स्टेशन ऑफिसर (अग्निशमन सेवा), और सहायक जेलर सहित कुल 933 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 20 जनवरी 2025 से शुरू होकर 10 फरवरी 2025 तक चलेगी. पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष (1 जनवरी 2024 तक) तक हो चाहिए. उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. CBT आधारित परीक्षा, PET और PST के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के 933 पदों में सब-इंस्पेक्टर (SI) के 609 पद, सशस्त्र पुलिस सब-इंस्पेक्टर के 253 पद, स्टेशन ऑफिसर (अग्निशमन सेवा) 47 पद और सहायक जेलर के 24 पद पर भर्ती प्रक्रिया के आवेदन जारी किए गए हैं.
Odisha Police Recruitment 2025 के लिए कैसे करें आवेदन ?
- 1)odishapolice.gov.in पर जाएं.
- 2)”Recruitment 2025″ सेक्शन में आवेदन पत्र भरें.
- 3) डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद आवेदन शुल्क जमा करें.
- 4)आवेदन फॉर्म सबमिट करें और प्रिंटआउट लें.
कितने पदों पर होगी भर्ती ?
- 1.सब-इंस्पेक्टर (SI): 609 पद
- 2.सशस्त्र पुलिस सब-इंस्पेक्टर: 253 पद
- 3.स्टेशन ऑफिसर (अग्निशमन सेवा): 47 पद
- 4.सहायक जेलर: 24 पद
क्या होगी चयन प्रक्रिया ?
- 1.लिखित परीक्षा (CBT आधारित): यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगा, जिसमें सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, अंग्रेजी, गणित और ओड़िया भाषा से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे.
- 2.शारीरिक मानक परीक्षण (PST): ऊंचाई, वजन और छाती के माप की जांच होगी.
- 3.शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET): दौड़, लंबी कूद और शारीरिक फिटनेस का की भी परीक्षा होगी.
Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप