11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NCHM JEE 2024: हासिल करें होटल मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश, यहां देखें डिटेल्स

NCHM JEE 2024: इंडियन होटल इंडस्ट्री रिपोर्ट के अनुसार 2022 में देश की जीडीपी में होटल इंडस्ट्री का योगदान 3.33 लाख करोड़ रुपये था. वर्ष 2027 तक यह बढ़कर 5.66 लाख करोड़ रुपये हो जायेगा. वहीं, 2030 तक घरेलू पर्यटकों की संख्या 150 करोड़ हो जायेगी और 2047 तक यह आंकड़ा 1500 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है.

NCHM JEE 2024 : बारहवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आप अगर एक संभावनाओं भरे प्रोफेशनल यूजी कोर्स की तलाश में हैं, तो होटल मैनेजमेंट चुन सकते हैं. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होनेवाले होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एनसीएचएम जेईई-2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस परीक्षा के माध्यम से आप देश के किसी प्रतिष्ठित मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में प्रवेश हासिल कर सकते हैं. जानें इस परीक्षा एवं होटल मैनेजमेंट में मौजूद संभावनाओं के बारे में…

ग्लोबलाइजेशन एवं टूरिज्म में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते होटल मैनेजमेंट इंडस्ट्री का तेजी से विस्तार हुआ है और इस क्षेत्र में करियर बनाने के मौके भी बढ़े हैं. होटल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एचएआई) और बेनोरी नॉलेज की ‘विजन 2047: इंडियन होटल इंडस्ट्री’ रिपोर्ट के अनुसार 2022 में देश की जीडीपी में होटल इंडस्ट्री का योगदान 3.33 लाख करोड़ रुपये था. वर्ष 2027 तक यह बढ़कर 5.66 लाख करोड़ रुपये हो जायेगा. वहीं, 2030 तक घरेलू पर्यटकों की संख्या 150 करोड़ हो जायेगी और 2047 तक यह आंकड़ा 1500 करोड़ तक पहुंचने का अनुमान है. यह रिपोर्ट होटल एवं हॉस्पिटैलिटी में जॉब के मौकों में इजाफे की भी तस्दीक करती है. आप अगर बारहवीं के बाद किसी ऐसे कोर्स में प्रवेश हासिल करना चाहते हैं, जो आपको एक संभावनाओं भरे करियर की ओर लेकर जाये, तो आप होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन कोर्स करने के बारे में विचार कर सकते हैं.

कोर्स के बारे में जानें

बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट से प्रस्तावित एवं जेएनयू से मान्यताप्राप्त तीन वर्षीय कोर्स है, जिसमें छात्र हॉस्पिटैलिटी सेक्टर के लिए आवश्यक कौशल हासिल करते हैं. नयी शिक्षा नीति 2020 के अनुसार यह कोर्स चार वर्ष का हो सकता है और छात्र इसमें ऑनर्स डिग्री प्राप्त कर सकते हैं. इस कोर्स में छात्र फूड प्रोडक्शन, फूड एवं बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशंस एवं हाउसकीपिंग का गहन प्रशिक्षण हासिल करते हैं. इसके साथ ही इस कोर्स में होटल अकाउंटेंसी, फूड सेफ्टी एवं क्वालिटी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट, फैसिलिटी प्लानिंग, फाइनेंशियल मैनेजमेंट, स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, टूरिज्म मार्केटिंग एवं मैनेजमेंट की भी पढ़ाई करायी जाती है.

एंट्रेंस, जिससे बनेगी राह

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित होनेवाले नेशनल कांउसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (एनसीएचएम जेईई-2024) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चल रही है. इस एंट्रेंस एग्जामिनेशन के माध्यम से किसी प्रतिष्ठित होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में दाखिला प्राप्त कर सकते हैं. होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी के नेशनल काउंसिल (एनसीएचएम एंड सीटी) से संबद्ध होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट में अकादमिक वर्ष 2024-25 में प्रवेश दिलानेवाली यह परीक्षा 11 मई को आयोजित की जायेगी. एनसीएचएम जेईई-2024 के स्कोर के माध्यम से देश में स्थित 78 मान्यताप्राप्त होटल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट बीएससी हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की कुल 11,995 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा. मान्यताप्राप्त इंस्टीट्यूट की सूची इनफॉर्मेशन बुलेटिन से प्राप्त कर सकते हैं.

आप दे सकते हैं यह एंट्रेंस

किसी भी स्ट्रीम, जिसमें अंग्रेजी एक विषय के तौर पर शामिल हो, बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास या वर्ष 2024 में बारहवीं की परीक्षा में बैठ रहे अभ्यर्थी एनसीएचएम जेईई-2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं. लेकिन आपको 30 सितंबर, 2024 से पहले परीक्षा का प्रमाण पत्र जमा करना होगा. नयी शिक्षा नीति के अनुसार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

ऐसा है टेस्ट का पैटर्न

एनसीएचएम जेईई-2024 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) है, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रश्न पत्र का माध्यम केवल अंग्रेजी और हिंदी होगा. टेस्ट में कुल 200 प्रश्न होंगे. इनमें न्यूमेरिकल एबिलिटी एवं एनालिटिकल एप्टीट्यूड, रीजनिंग एवं लॉजिकल डिडक्शन, जनरल नॉलेज एवं करेंट अफेयर्स के क्रमशः: 30-30 प्रश्न, इंग्लिश लैंग्वेज के 60 और सर्विस सेक्टर एप्टीट्यूड के 50 प्रश्न होंगे. प्रत्येक प्रश्न चार अंक का होगा. प्रति गलत जवाब पर एक अंक काट लिया जायेगा. टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर अखिल भारतीय मेरिट सूची तैयार की जायेगी.

करियर राहें हैं यहां

दुनिया भर के पर्यटकों के लिए भारत एक लोकप्रिय डेस्टिनेशन है और इस क्षेत्र में मौजूद संभावनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार हॉस्पिटैलिटी एवं ट्रैवल सेक्टर के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है. इसलिए इस क्षेत्र में नौकरी के अवसरों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा सकती है. होटल मैनेजमेंट वह प्रणाली है, जिसमें होटल व्यवसाय से संबंधित सभी चीजें शामिल होती हैं. फाइव स्टार होटलों में फाइनेंशियल मैनेजमेंट, अकाउंटिंग, फूड एंड बेवरेज, मार्केटिंग, मेंटेनेंस, हाउसकीपिंग, पब्लिक रिलेशन, रिक्रिएशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन, सिक्योरिटी आदि डिपार्टमेंट में प्रशिक्षित पेशेवरों की जरूरत होती है. इसलिए एक कुशल एवं प्रशिक्षित होटल मैनेजमेंट ग्रेजुएट के लिए कभी अवसरों की कमी नहीं होती. इस क्षेत्र में आप होटल मैनेजर, रेस्टोरेंट मैनेजर, इवेंट कोऑर्डिनेटर, इवेंट मैनेजर, एग्जीक्यूटिव शेफ, हाउसकीपिंग मैनेजर आदि के तौर पर करियर शुरू कर सकते हैं.

ऐसे करें आवेदन : एनटीए एनसीएचएम की वेबसाइट https://exams.nta.ac.in/NCHM/ से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
परीक्षा केंद्र : इस परीक्षा का आयोजन बिहार के पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया, झारखंड के धनबाद, जमशेदपुर, रांची एवं पश्चिम बंगाल के कोलकाता व सिलीगुड़ी समेत देश भर के 109 शहरों में किया जायेगा.
अंतिम तिथि : 31 मार्च, 2024, शाम 5 बजे से पहले तक आवेदन कर सकते हैं.
विवरण देखें : https://exams.nta.ac.in/NCHM/images/nchm-information-bulletin.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें