17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET PG 2024 Counselling का शेड्यूल जारी, यहां करें चेक

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा NEET PG के काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है, ऐसे में यहां देखें शेड्यूल से जुड़ी सारी डिटेल्स.

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) द्वारा नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल जारी कर दिया है. बता दें ये शेड्यूल आपको एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर मिल जाएगा.

ट्विटर पर आया था अपडेट

बीते दिनों युनाइटेड डॉक्टर्स फ्रंट एसोसिएशन (यूडीएफए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्य मित्तल ने एक ट्विटर पोस्ट से यह जानकारी दी थी कि जल्द ही नीट पीजी काउंसलिंग शुरु होगा, नीट पीजी का अस्थायी काउंसलिंग शेड्यूल 2-3 दिनों में जारी होने की उम्मीद है. उनके ट्वीट में लिखा था, “अपडेट: #NEETPG 2024 काउंसलिंग: NEET-PG 2024 अस्थायी काउंसलिंग शेड्यूल अगले 2-3 दिनों के भीतर अपडेट होने की उम्मीद है. हम सभी उम्मीदवारों से आगे के अपडेट के लिए बने रहने का आग्रह करते हैं. शुभकामनाएं.”

Also Read: Sarkari Naukri: आईआरसीटीसी में बिना परीक्षा मिलेगी मैनेजर की नौकरी, 2 लाख होगा वेतन

कब हुई थी NEET PG की परीक्षा ?

NEET PG परीक्षा 2024 11 अगस्त 2024 को दो पालियों में – सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दोपहर 3.30 बजे से शाम 7 बजे तक – 2,28,540 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी. इस परीक्षा को देशभर के 170 शहरों में 416 केंद्रों पर आयोजित किया गया था. पहली पाली में 1,14,276 रजिस्टर्ज अभ्यर्थियों में से 1,07,959 उपस्थित हुए, जबकि दूसरी पाली में 1,14,264 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 1,08,177 उपस्थित हुए. इसके बाद नतीजे 23 अगस्त को घोषित किये गये थे.

Also Read: BPSC Success Story: बिहार की बेटी ने एक साथ पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें उनकी स्ट्रेटजी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें