21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

RBI Summer Placements 2024 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में इंटर्नशिप करने का मौका

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अपने विभिन्न कार्यालयों में समर इंटर्नशिप के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये हैं. जानें विस्तार से...

RBI Summer Placements 2024 : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) छात्रों को केंद्रीय बैंकिंग के वास्तविक वातावरण में काम करने का अनुभव प्राप्त करने मौका दे रहा है. हाल में आरबीआई ने समर प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए आवेदन मांगे हैं. इस प्रोग्राम के अंतर्गत छात्रों को केंद्रीय बैंक में विशेषज्ञों और पेशेवरों के मार्गदर्शन में संबंधित परियोजनाओं पर काम करने का अवसर प्रदान किया जायेगा. जानें इस प्रोग्राम में शामिल होने की प्रक्रिया के बारे में…

आवश्यक योग्यता

मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएशन करनेवाले या मैनेजमेंट, स्टेटिस्टिक्स, लॉ, कॉमर्स, इकोनॉमिक्स, इकोनोमेट्रिक्स, बैंकिंग या फाइनेंस में से किसी एक स्ट्रीम में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स करनेवाले छात्र इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं. साथ ही लॉ में तीन वर्षीय फुलटाइम प्रोफेशनल डिग्री में अध्ययनरत छात्र आवेदन के पात्र हैं. मौजूदा शैक्षणिक सत्र में फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र ही इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं. विदेशी छात्र भी आरबीआई के इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं.

इसे भी पढ़ें : Olympiad Exam : ओलंपियाड से विकसित करें प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने का हुनर 

इसे भी पढ़ें : Skills development : ऑनलाइन लर्निंग से इंडस्ट्री के अनुसार खुद को करें तैयार

चयन प्रक्रिया

बैंक समर प्लेसमेंट प्रोग्राम के लिए अधिकतम 125 छात्रों का चयन करेगा. प्राप्त आवेदन पत्रों में से शॉर्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों काे 2025 के जनवरी/ फरवरी माह में बैंक के निर्दिष्ट कार्यालयों में इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. आउटस्टेशन के छात्रों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आने-जाने का खर्च खुद ही उठाना होगा. चयनित छात्रों के नाम फरवरी/मार्च के महीने में सूचित किये जायेंगे.

मिलेगा अच्छा स्टाइपेंड

अप्रैल 2025 में शुरू होनेवाली इस इंटर्नशिप के लिए इंटर्न यानी समर ट्रेनी को 20,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जायेगा. इंटर्न को अपने रहने व खाने की व्यवस्था खुद करनी होगी.

इंटर्नशिप की अवधि

आरबीआई इंटर्नशिप की अवधि तीन माह है, जो अप्रैल से जुलाई के बीच चलेगी. यह अवधि बैंक के निर्णय से कम या ज्यादा हो सकती है. इंटर्न को कॉलेज या संस्थान के राज्य में स्थित आरबीआई सेंटर पर ही इंटर्नशिप करनी होगी. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए दिये गये लिंक की मदद लें.

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार इस प्लेसमेंट प्रोग्राम में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर, 2024  तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.  
अन्य जानकारी के लिए देखें : https://opportunities.rbi.org.in/scripts/summer.aspx

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें