12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand 12th Board : साइंस का रिजल्ट रहा सबसे फिसड्डी, 25 हजार से ज्यादा हुए फेल

साइंस के रिजल्ट में रांची के उरसुलाइन इंटर कॉलेज की स्नेहा कुमारी ने किया टॉप किया है. स्नेहा कुमारी ने 98.2% लाकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से इंटरमीडिएट (आर्टस,साइंस व कामर्स ) परीक्षा-2024 का परीक्षाफल 30 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं. इस बार साइंस के रिजल्ट में रांची के उरसुलाइन इंटर कॉलेज की स्नेहा कुमारी ने किया टॉप किया है. स्नेहा कुमारी ने 98.2% लाकर पूरे राज्य में पहला स्थान हासिल किया है.

93 हजार बच्चों ने दी थी परीक्षा

झारखंड में इस बार कुल 93,805 स्टुडेंटस ने परीक्षा दी थी, जिसमें कि 50,665 स्टुडेंटस ने 1st डिविजन से परीक्षा पास की. वहीं 17,429 स्टुडेंटस ने 2nd डिविजन नंबर से पास हुए और 107 परीक्षार्थियों ने 3rd डिविजन नंबरों से पास हुए हैं.

25 हजार से ज्यादा बच्चे हुए फेल

2024 के जारी हुए साइंस के रिजल्ट के मुताबिक कुल 25,563 परिक्षार्थी फेल हो गए हैं. इनमें छात्रों की संख्या 15,733 है तो वहीं छात्राओं की संख्या 9,830 है. इस बार साइंस में 72.70% बच्चे पास हुए हैं. आपको बता दें कि पिछली बार 81.77% बच्चे पास हुए हैं. पिछली बार के मुकाबले इस बार 10 प्रतिशत कम बच्चे पास हुए हैं. रिजल्ट में गिरवाट चिंता का विषय है.

रांची डिविजन का कैसा रहा रिजल्ट

Total students1st Div2nd div3rd Div
14162700023129

हजारीबाग डिविजन का रिजल्ट

Total Students1st div2nd div3rd div
3333921156491515

पलामू डिविजन का रिजल्ट

Total Students1st Div2nd Div3rd Div
2233011936548259

देवघर डिविजन का रिजल्ट

Total Students1st Div2nd Div3rd Div
157516730312823

सिंहभूम डिविजन का रिजल्ट

Total Students 1st Div2nd Div3rd Div
8223384315921

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें