24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kerala Plus Two SAY Result 2024 आउट, ऐसे कर पाएंगे चेक

Kerala Plus Two SAY Result 2024: केरल उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) प्लस टू उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) ने 11 जुलाई को SAY (सेव ए ईयर) परिणाम 2024 को व्यक्तिगत और स्कूल-वार घोषित कर दिया गया है. केरल बोर्ड सुधार परीक्षा में उपस्थित होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं.

Kerala Plus Two SAY Result 2024: उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) ने 11 जुलाई को SAY (सेव ए ईयर) और इम्प्रूवमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट – keralaresults.nic.in पर देख सकते हैं.

Kerala Plus Two SAY Result 2024: कैसे डाउनलोड करें?

आधिकारिक वेबसाइट – keralaresults.nic.in पर जाएं


होमपेज पर, “DHSE SAY/IMP परीक्षा परिणाम – जून 2024” / “VHSE SAY परीक्षा परिणाम – जून 2024” चुनें
दिए गए स्थान पर अपना रोल नंबर दर्ज करें


आपका केरल प्लस टू SAY परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा


उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) प्लस टू SAY (सेव ए ईयर) परिणाम 2024 डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए इसकी एक प्रति अपने पास रखें


उच्चतर माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (DHSE) केरल प्लस टू SAY (सेव ए ईयर) परीक्षा 2024 (विज्ञान, वाणिज्य, कला या व्यावसायिक स्ट्रीम) को पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक पेपर और कुल मिलाकर न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे.

अंकों से असंतुष्ट होने पर करें ये काम

यदि कोई छात्र किसी विषय में अपने अंकों से असंतुष्ट है, तो वह उत्तर पुस्तिका के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकता है. उत्तर पुस्तिका की दोबारा जांच की जाएगी और यदि कोई विसंगति पाई जाती है, तो अंकन में सुधार किया जाएगा. संशोधित परिणाम आमतौर पर आवेदन जमा करने के 2 से 3 सप्ताह के भीतर जारी किया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें