Maharashtra Board 2024 Result : महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट आज 21 मई 2024 आज को घोषित होना है. छात्र अपने स्कोर कार्ड को देखने के लिए बिल्कुल तैयार रहें, विज्ञान, कला या वाणिज्य स्ट्रीम किसी भी स्ट्रीम के छात्र हो आपके रिजल्ट आज घोषित कर दिए जाएंगे.
आज 21 मई दोपहर 1 बजे रिजल्ट जारी होंगे. रिजल्ट घोषित होने के बाद, ऐसे उम्मीदवार जो विज्ञान, कला और वाणिज्य परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in, hscresult.mahahsscboard.in और mahahsscboard.in से अपने महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2024 को देख पाएंगे और डाउनलोड भी कर सकेंगे.
Maharashtra Hsc 12th Result 2024: ऐसे देखें अपना रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी रिजल्ट को देखने के लिए , छात्रों को को आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर और मां का नाम दर्ज पड़ेगा.साल 2024 में महाराष्ट्र 12वीं की परीक्षाएं 2 फरवरी से 19 मार्च, 2024 तक आयोजित हुई थी. वहीं 2023 में आयोजित महाराष्ट्र कक्षा 12वीं की परीक्षा में कुल पास दर 91.25 प्रतिशत रहा. लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.29 प्रतिशत और लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 89.14 प्रतिशत रहा.
Maharashtra Hsc 12th Result 2024: इन स्टेप्स को करें फॉलो
छात्र आज 21 मई दोपहर 1 बजे से इन वेबसाइटों पर महाराष्ट्र बोर्ड 2024 12वीं परीक्षा रिजल्ट देख सकते हैं:—
●mahahsc.in
● mahahsscboard.in
● hscresult.mkcl.org
Maharashtra Hsc 12th Result 2024 : जानें पासिंग मार्क्स
परीक्षा पास करने के लिए जरुरी न्यूनतम 33 अंक है,एक छात्र को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33 अंक लाना अनिवार्य होगा.
Maharashtra Hsc 12th Result 2024: मार्क शीट में रहेंगे ये डिटेल्स
●नाम, अभिभावक का नाम, सिटी आदि सहित पर्सनल डिटेल्ससब्जेक्ट, स्कूल का नाम, परीक्षा केंद्र की सही जानकारी.
●कुल अंक और प्रतिशत .
●नाम को ध्यान से देखे और अन्य जानकारी भी सही ढंग से लिखा होना चाहिए,
●यदि कोई गलती हो तो उसे ठीक करवाना जरूरी है.
महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं कक्षा (एचएससी) के नतीजे आज 21 मई दोपहर 1 बजे घोषित कर दी जाएगी. रिजल्ट जारी होते ही परीक्षा में बैठने वाले छात्र उन्हें msbshse.co.in और mahahsscboard.in पर जाके देख सकते है और रिजल्ट का प्रिंटआउट भी निकाल सकेंगे.