12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MSBTE Diploma Result 2024 जल्द होगा जारी, जानें कैसे करे चेक

MSBTE Diploma Result 2024: महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के द्वारा जल्द ही डिप्लोमा समर 2024 के परिणाम जारी कर दिए जाएंगे.

MSBTE Diploma Result 2024: महाराष्ट्र राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (एमएसबीटीई) के द्वारा जल्द ही डिप्लोमा समर परिणाम 2024 जारी किए जाने की उम्मीद है हालाकि परिणाम जारी होने के सटीक समय और तारीख के बारे में आधिकारिक घोषणा अब तक नहीं की गई है.

MSBTE Diploma Result 2024: 23 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित हुई थी परीक्षा

जो छात्र दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक एमएसबीटीई वेबसाइट msbte.org.in पर अपने नामांकन नंबर या सीट नंबर का उपयोग करके अपनी मार्कशीट ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं. एमएसबीटीई समर परीक्षा 23 अप्रैल से 16 मई, 2024 तक आयोजित की गई थी. प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 10 अप्रैल 2024 से 19 अप्रैल 2024 के बीच आयोजित की गई थी.

Also Read: PV Narasimha Rao की जयंती पर आज यहां देखें उनके प्रेरणादायक कोट्स

पिछले साल 29 जून को जारी हुए थे परिणाम

पिछले साल एमएसबीटीई परीक्षा परिणाम 29 जून को जारी कर दी गई थी.डिप्लोमा परीक्षा अंतर्गत थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पास करने के लिए, छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने होंगे.थ्योरी परीक्षाओं के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 100 में से 40 हैं, और प्रैक्टिकल परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने के लिए 50 में से 20 अंक आवश्यक है.

Also Read: Bihar B.Ed CET Answer Key 2024: एलएनएमयू ने जारी किया बीएड आंसर की, जानें कैसे करे चेक

Also Read: JEECUP Result 2024: यूपी पॉलीटेक्निक परीक्षा रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें चेक

MSBTE Diploma Result 2024: ऐसे चेक करें परिणाम

•एमएसबीटीई की आधिकारिक वेबसाइट msbte.org.in को ओपन करें.

•होमपेज पर, “एमएसबीटीई डिप्लोमा समर 2024 परिणाम” के लिए परिणाम लिंक देखें.

•अपना नामांकन नंबर/सीट नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.

•”शो रिजल्ट” पर क्लिक करें.

•आपका एमएसबीटीई डिप्लोमा समर परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.

•डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें