PSEB Class 12 Results 2024: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) 12 वी कक्षा का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी कर दिए गए हैं. ऑफिशियल घोषणा के अनुसार, PSEB 12वीं कक्षा में एकमप्रीत ने टॉप किया है. बोर्ड ने टॉपर्स की सूची दी है और इसके साथ पास प्रतिशत और दूसरी डिटेल्स के बारे में भी बताया गया है. एकमप्रीत सिंह को 100 प्रतिशत नंबर मिले हैं. वह लुधियाना के बीसीएम सीनीयर सेकंडरी स्कूल की छात्रा है. रवि उदय सिंह को दूसरा स्थान मिला है. वह श्री मुख्तार साहिब के गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल का छात्र है.
बोर्ड का कहना है कि स्कोरकार्ड 1 मई को जारी होंगे. बठिंडा के अश्वनी को 99.8 प्रतिशत नंबर मिले हैं. बोर्ड के मुताबिक लड़कियों का पास प्रतिशत 95.74 फीसद रहा है. जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.74 फीसद रहा है.
छात्र अपना रिजल्ट pseb.ac.in. पर जाकर चेक कर सकते हैं. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड होना चाहिए. इस साल 13 फरवरी से 30 मार्च के बीच पंजाब बोर्ड के इंटर की परीक्षा ली गई थी. इस परीक्षा के लिए करीबन 3 लाख स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया था.
PSEB Class 12 Results How To Check: PSEB 12 वी के रिजल्ट कैसे चेक करें
-PSEB के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए pseb.ac.in.
-रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
-अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें
-फिर अपना पासवर्ड सबमिट करें इसके बाद आप अपना रिजल्ट देख पाएंगे
-PSEB 10वीं कक्षा का पास प्रतिशत
इस साल 18 अप्रैल को PSEB 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए थे. कुल पास प्रतिशत 97.24 प्रतिशत था. इसमें लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था. PSEB 10वीं के बोर्ड परीक्षा में लगभग 3 लाख छात्र उपस्थित हुए थे.