UGC NET Result 2024: जो भी उम्मीदवार यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा मे शामिल हुए थे, उनके लिए खुशखबरी है, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अपने आधिकारिक वेबसाईट पर जारी कर सकता है, फिलहाल यूजीसी नेट रिजल्ट 2024 जारी नहीं किया है. घोषित होने पर, उम्मीदवार यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in के माध्यम से यूजीसी नेट दिसंबर परिणाम देख सकते हैं. यूजीसी नेट के नतीजे वेबसाइट- ugcnetdec2024.ntaonline.in पर जा कर देख सकते हैं.
UGC NET Result 2024: कब आयोजित की गई थी परीक्षा
यूजीसी नेट परीक्षा 2024 3, 6, 7, 8, 9, 10, 15, 16, 21 और 27 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी, और यह परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी, पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक.
इस परीक्षा की प्रविशनल उत्तर कुंजी 31 जनवरी को जारी की गई थी, और आप्तियां उठाने की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2025 को थी.
परिणाम जारी होने के बाद, विषय विशेषज्ञों का एक पैनल उम्मीदवारों की चुनौतियों का सत्यापन करेगा. यदि किसी उम्मीदवार की चुनौती सही पाई जाती है, तो उत्तर कुंजी को संशोधित किया जाएगा और तदनुसार सभी उम्मीदवारों के उत्तरों पर लागू किया जाएगा. बता दें की संशोधित अंतिम उत्तर कुंजी के आधार पर परिणाम तैयार और घोषित किया जाएगा.
पढ़ें: सीमैट का रिजल्ट हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड
यूजीसी नेट रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे चेक करें?
सबसे पहले, परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं
दूसरे चरण में, यूजीसी नेट दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड लिंक खोलें
तीसरे चरण में, उम्मीदवार लॉगिन पेज पर, अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें
और अंतिम चरण में, स्कोरकार्ड सबमिट करें और डाउनलोड करें.
यह भी पढ़ें: जल्द होने जा रही है 6500 पदों पर भर्ती, जानें कब जारी होगा नोटिफिकेशन