Saif Ali Khan Education: ‘छोटे नवाब’ के नाम से मशहूर शाही पटौदी परिवार के वंशज सैफ अली खान बॉलीवुड के सबसे पढ़े-लिखे और बहुमुखी अभिनेताओं में से एक हैं. उनका ताल्लुक शाही पटौदी परिवार से है, जहां शिक्षा और संस्कृति को हमेशा से प्राथमिकता दी जाती रही है. सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी न सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तानों में से एक थे, बल्कि एक बुद्धिमान और शिक्षित व्यक्तित्व भी थे. उन्होंने अपनी शिक्षा यूके के प्रतिष्ठित संस्थानों में पूरी की. सैफ की मां, शर्मिला टैगोर, भी बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री होने के साथ-साथ बेहद शिक्षित और प्रखर व्यक्तित्व की मालिक हैं. सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने भी अपने करियर में शिक्षा को महत्व दिया. सोहा ने विदेश से उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने से पहले एक बैंक में काम किया. उनके परिवार का हर सदस्य शिक्षा और कला में गहरी रुचि रखता है, जो इस खानदान को और खास बनाता है.
इन जगहों से हुई सैफ की पढ़ाई
सैफ का जन्म 16 अगस्त 1970 को दिल्ली में हुआ था. उनके बचपन के दिन हिमाचल प्रदेश के एक बोर्डिंग स्कूल में गुजरे, जहां उन्होंने अनुशासन और शिक्षा का महत्व सीखा. इसके बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए यूके का रुख किया. उनकी पढ़ाई और परवरिश का असर उनके व्यक्तित्व और करियर में साफ झलकता है. सैफ ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 1990 के दशक में की और धीरे-धीरे अपने अभिनय के दम पर एक मजबूत पहचान बनाई. उनकी शाही पृष्ठभूमि और उच्च शिक्षा ने उनके व्यक्तित्व को अलग आयाम दिया है. अभिनय के अलावा सैफ अपने ज्ञान और सुसंस्कृत छवि के लिए भी जाने जाते हैं.
UK के इस काॅलेज से सैफ ने किया था ग्रैजुएशन
सैफ अली खान ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा दिल्ली में प्राप्त की और फिर आगे की पढ़ाई के लिए यूके के प्रसिद्ध विनचेस्टर कॉलेज में दाखिला लिया. विनचेस्टर कॉलेज में उनका अनुभव खासा रहा, हालांकि सैफ ने खुद इस बात का जिक्र किया है कि उन्होंने अपने समय का पूरी तरह से फायदा नहीं उठाया. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, “मैंने अपने टेन्योर का लाभ नहीं उठाया. मेरे बहुत से सहपाठी ऑक्सफोर्ड और कैंब्रिज जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में गए, लेकिन मुझे और पढ़ाई करने का कोई विशेष मन नहीं था. हालांकि, अब सोचता हूं कि मुझे और अधिक पढ़ाई करनी चाहिए थी.”