14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: उत्कृष्ट विद्यालयों में एडमिशन को लेकर नहीं जारी हुई एसओपी, असमंजस की स्थिति

पूर्वी सिंहभूम में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में तीन विद्यालयों का चयन किया गया है. बीपीएम प्लस टू स्कूल बर्मामाइंस, साकची बालिका विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि नये सत्र के दाखिले के लिए एसओपी का इंतजार किया जा रहा है.

जमशेदपुर: नये सत्र की शुरुआत हो चुकी है. सीबीएसई से संबद्धता प्राप्त लगभग सभी स्कूलों में पठन-पाठन प्रारंभ हो गया है. इसके बावजूद शैक्षणिक सत्र 2023-2024 से झारखंड सरकार की ओर से शुरु किये जा रहे 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में दाखिले को लेकर स्थिति अब तक स्पष्ट नहीं हुई है. यह सभी विद्यालय सीबीएसई से संबद्ध होंगे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार ने 10 अप्रैल तक सत्र शुरू करने का निर्देश दिया था. अब तक इसकी विस्तृत गाइड लाइन प्राप्त नहीं हुई है. दाखिले के लिए निर्धारित कक्षा, एडमिशन की प्रक्रिया को लेकर कुछ साफ नहीं है. विभागीय अधिकारियों की माने तो विभाग द्वारा मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार की जा रही है. जल्द ही इसे सभी जिलों को भेज दिया जायेगा.

पूर्वी सिंहभूम के तीन विद्यालयों में होना है दाखिला

पूर्वी सिंहभूम में उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में तीन विद्यालयों का चयन किया गया है. इसमें बीपीएम प्लस टू स्कूल बर्मामाइंस, साकची बालिका विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय शामिल हैं. जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने कहा कि नये सत्र के दाखिले के लिए स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के एसओपी का इंतजार किया जा रहा है. जिलास्तर पर तीनों की उत्कृष्ट विद्यालय के प्रिंसिपलों को तैयारी पूरी रखने को कहा गया है. इसे लेकर एक प्रारूप तैयार करने का निर्देश दिया है. इसमें बच्चे का नाम, आयु, जन्मतिथि, पता, माता-पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, पूर्व के स्कूल, हासिल अंक के साथ ही तमाम जानकारियां शामिल रहेंगी.

नये सत्र में कक्षा छठी से शुरू हो सकता है प्रवेश

स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग से जुड़े विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उत्कृष्ट विद्यालयों में नये सत्र से छठी से पढ़ाई प्रारंभ होगी. हर क्लास में 40-40 बच्चों का दाखिला लिया जायेगा. सरकार की योजना प्रदेश के 80 उत्कृष्ट विद्यालय व 325 मॉडल स्कूलों में सरकार प्री प्राइमरी से लेकर बारहवीं तक की कक्षाएं संचालित करने का है. मौजूदा सत्र में छठी से इंट्री प्वाइंट रख जायेगा. अगले शैक्षणिक सत्र से चरणबद्ध तरीके से निरंतर इंट्री प्वाइंट घटता जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें