Admission in School of Planning and Architecture: योजना एवं वास्तुकला की पढ़ाई के लिए देश के सबसे उत्कृष्ट संस्थानों में शुमार नयी दिल्ली स्थित स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्चर ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विभिन्न पीजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इस संस्थान को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान के रूप में मान्यताप्राप्त है और यह अपनी तरह का एकमात्र विश्वविद्यालय है, जो विशेष रूप से मानव आवास और पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं पर विभिन्न स्तरों पर प्रशिक्षण प्रदान करता है. किसी प्रतिष्ठित संस्थान से आर्किटेक्चर में पीजी करना चाहते हैं, तो इस संस्थान में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानें कौन-कौन से हैं कोर्स : यह संस्थान आर्किटेक्चरल कंजर्वेशन/ अर्बन डिजाइन/ लैंडस्केप आर्किटेक्चर में मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर, मास्टर ऑफ बिल्डिंग इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, मास्टर ऑफ डिजाइन (इंडस्ट्रियल डिजाइन) एवं एनवायरनमेंटल प्लानिंग/ हाउसिंग/ रीजनल प्लानिंग/ ट्रांसपोर्ट प्लानिंग/ अर्बन प्लानिंग में मास्टर ऑफ प्लानिंग प्रोग्राम संचालित करता है.
प्रवेश के लिए जरूरी योग्यता : मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से आर्किटेक्चर व प्लानिंग में बैचलर डिग्री होना चाहिए. मास्टर ऑफ डिजाइन के लिए आर्किटेक्चर अथवा इंजीनियरिंग/ डिजाइन/ फाइन आर्ट में बैचलर डिग्री आवश्यक है. मास्टर ऑफ बिल्डिंग इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट कोर्स में प्रवेश के लिए सिविल इंजीनियरिंग या बिल्डिंग इंजीनियरिंग या आर्किटेक्चर या आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग में चार वर्षीय बैचलर डिग्री आवश्यक है. अन्य प्रोग्राम के लिए योग्यता की विस्तृत जानकारी नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं.
ऐसे मिलेगा प्रवेश : मास्टर प्रोग्राम में प्रवेश योग्यता परीक्षा में प्रदर्शन, वैध गेट/ सीड/ यूजीसी नेट स्कोर, वर्क/थीसिस/प्रोजेक्ट का पोर्टफोलियो, इंटरव्यू आदि में प्रदर्शन के आधार पर दिया जायेगा. विस्तार से जानने के लिए नोटिफिकेशन देखें.
ऐसे करें आवेदन: संस्थान की वेबसाइट में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 27 मार्च, 2024.
विवरण देखें : http://spa.ac.in/writereaddata/DETAILS%20OF%20ADMISSION%20FOR%20THE%20SESSION-%202024-25-26-02-2024.pdf