21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

SSC CGL 2024 के आवेदन फॉर्म में सुधार करने का आज है आखिरी मौका

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आज, 11 अगस्त, 2024 को एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (SSC CGL) 2024 के लिए सुधार विंडो बंद कर दी जाएगी.यहां देखें पूरी जानकारी विस्तार से.

SSC CGL 2024: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के द्वारा आज, 11 अगस्त, 2024 को एसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा (CGL) 2024 के लिए सुधार विंडो बंद कर दी जाएगी. ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपने आवेदन फॉर्म में आवश्यक सुधार कर सकते हैं.आवेदन फॉर्म में जानकारी अपडेट करने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज कर SSC CGL अकाउंट में लॉग इन करना होगा.

SSC CGL 2024: आवेदन पत्र में इन डिटेल्स में कर सकेंगे सुधार

उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, जेंडर और कक्षा 10 के रोल नंबर में हुए त्रुटि को सुधार कर सकते है.ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरा है और अब उसमें सुधार करना चाहते हैं, उन्हें पहले सुधार के लिए 200 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा वही दूसरे सुधार के लिए यह राशि बढ़कर 500 रुपये तक हो जाएगी.

Also Read: UP NEET UG COUNSELING 2024 इस दिन से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, यहां से चेक करें शेड्यूल

SSC CGL 2024: दो बार कर सकेंगे आवेदन पत्र में सुधार

जारी किए गए आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, उम्मीदवारों को आवेदन पत्र सुधार विंडो के दौरान दो बार अपने आवेदन पत्र में हुए त्रुटि को सही करने और दुबारा जमा करने का मौका दिया जाएगा.यदि पहले सुधार के बाद भी कोई गलती हो जाती है, तो उम्मीदवार के पास सुधार करने का केवल एक ही मौका मिलेगा. हालाकि, उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि उसके बाद किसी भी अन्य बदलाव की अनुमति नहीं दी जाएगी.

यहां देखें आवेदन फॉर्म में सुधार करने का प्रोसेस

•SSC की आधिकारिक वेबसाइट – ssc.gov.in को ओपन करें.

•होमपेज पर, लॉगिन टैब ढूंढें और अपना डिटेल्स दर्ज करें.

•SSC CGL 2024 आवेदन पत्र सुधार के लिए लिंक देखें और क्लिक करें.

•अपने आवेदन पत्र में आवश्यक परिवर्तन करें.

•सभी अपडेटेड जानकारी को सावधानीपूर्वक रिव्यू करें, फिर भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें.

Also Read: BHU UG Admission 2024 Through CUET: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में यूजी एडमिशन के लिए ऐसे करें अप्लाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें