18 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ugc New Guidelines 2024: अब साल में 2 बार होंगे कॉलेजों में एडमिशन,यूजीसी का बड़ा फैसला

Ugc New Guidelines 2024: देशभर के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है.अब छात्रों को साल में यूजी अथवा पीजी कोर्सेज में कॉलेज और यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए दो मौके मिलेंगे. इस बात की जानकारी यूजीसी के अध्यक्ष एम.जगदीश कुमार के द्वारा मंगलवार 11 जून को साझा की गई है.

Ugc New Guidelines 2024: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बड़ा फैसला लिया है जो देशभर के छात्रों के हित में है. यूनीवर्सिटी और कॉलेज अब छात्रों को साल में दो बार एडमिशन दे सकते हैं. यूजीसी के द्वारा साझा की गई इस नए अपडेट के मुताबिक छात्रों को अब आगामी एकेडमिक सेशन के लिए जनवरी/फरवरी और जुलाई/अगस्त में प्रवेश दिया जा सकता है, जबकि पिछले नियमों के अनुसार केवल जुलाई-अगस्त के दौरान एडमिशन देने की अनुमति थी.

साल में दो बार मिलेगा एडमिशन लेने का मौका

अगर भारतीय यूनिवर्सिटीज साल में दो बार छात्रों को प्रवेश देते है तो इससे कई छात्रों को लाभ होगा. बहुत ऐसे छात्र भी होते है जो विभिन्न कारणों से एडमिशन लेने से चूक जाते है जैसे बोर्ड परिणामों की घोषणा में देरी, हेल्थ इश्यूज या व्यक्तिगत कारणों के कारण जुलाई-अगस्त सत्र में एडमिशन नहीं ले पाते हैं. भारतीय यूनिवर्सिटी साल में एडमिशन के दो साइकिल्स आयोजित करेगी. जिनमें पहली 2024-25 जुलाई-अगस्त और दूसरी जनवरी-फरवरी में आयोजित होगी.

Also Read: UGC NET Admit Card 2024: यूजीसी नेट परीक्षा एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, 18 जून को है नेट परीक्षा

Ugc New Guidelines 2024: यूजीसी का ये बड़ा फैसला छात्र हित में

यह बड़ा बदलाव उन छात्रों की कठिनाइयों को कम करेगा, जिन्हें पहले एडमिशन चक्र के दौरान किसी कारणों से प्रवेश नहीं मिल पाया होगा. छात्र अब एक साल का लंबा इंतजार किए बिना जल्दी से प्रवेश पा सकेंगे.यूजीसी के इस रणनीति से व्यवसायों और छात्रों के लिए समान रूप से अनुकूल माहौल तैयार होने की उम्मीद है, जिससे छात्रों के लिए साल में दो बार कैंपस प्लेसमेंट कार्यक्रम आयोजित करने की अनुमति मिलेगी.

यूजीसी के आयोजित बैठक में लिया गया निर्णय

प्रो.एम जगदीश कुमार ने कहा कि ओडीएल ऑनलाइन कार्यक्रमों में और साल में 2 बार एडमिशन प्रावधान पर छात्रों की जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त हुई जिसको ध्यान में रखते हुए, 15 मई को आयोजित बैठक में, यूजीसी ने रेगुलर मोड में कार्यक्रम पेश करने वाले एचईआई को साल में दो बार छात्रों को प्रवेश देने की अनुमति देने का निर्णय लिया.

Also Read: JEECUP 2024: ऑनलाइन मोड में आज से शुरू हुई यूपी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा, यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस

Also Read: SSC GD Result 2024: जल्द ही घोषित होगा एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल परिणाम, यहां से करें चेक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें