UP Board: यूपी बोर्ड के जिन छात्रों की बोर्ड के प्रैक्टिकल की परीक्षा छूट गई थी उनके पास ये परीक्षा देने का एक और मौका है.उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने बारहवीं बोर्ड के छात्रों को यह मौका दिया है. जिन छात्रों की परीक्षा किसी भी वजह से छूट गई थी,उनके लिए फिर से एग्जाम आयोजित किया जा रहा है. यूपी बोर्ड ने इसकी तारीखें भी जारी कर दी हैं. शेड्यूल में दी जानकारी के मुताबिक यूपी बोर्ड इंटर की छूटी प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन 13 और 14 मार्च को किया जाएगा.
UP Board: कई छात्रों की छूटी थी परीक्षा
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् ने इंटर की प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए 25 जनवरी से 9 फरवरी तक की तारीख तय की थी. इस बार प्रैक्टिकल एग्जाम दो चरण में आयोजित हुए थे. कुछ स्टूडेंट्स की परीक्षा छूट गई थी. ऐसे छात्रों को बोर्ड एक बार फिर मौका दे रहा है. ये प्रैक्टिकल परीक्षा देने का आखिरी मौका है. इसमें भी जो छात्र शामिल नहीं होते हैं उन्हें फिर से चांस नहीं मिलेगा. पहले आयोजित हुई परीक्षाओं में जो छात्र एग्जाम नहीं दे पाये थे उनके लिए 16 फरवरी को री-एग्जाम हुआ था. हालांकि फिर भी कुछ छात्र प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं दे पाए. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए दूसरी और आखिरी बार परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
UP Board: 13 और 14 मार्च को परीक्षा
प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र अपना एडमिट कार्ड जरूर साथ ले जाएं. इसके बिना आपको केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके साथ ही परीक्षा के लिए जो चीजें ले जाना एलाऊ हे केवल वे ही अपने साथ ले जाएं और कोई ऐसा सामान साथ न रखें जिससे आपको परीक्षा केंद्र में प्रवेश न दिया जाए. किसी भी प्रकार की जानकारी या अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट विजिट करते रहें. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने एक घोषणा करते हुए कहा है कि कक्षा 12 में पढ़ने वाले जिन छात्रों की है कि प्रैक्टिकल परीक्षा छूट गई थी, अब वह 13 और 14 मार्च को आयोजित की जाएगी.
Also Read: GATE 2024: जल्द जारी होगा गेट 2024 का रिजल्ट, जानें कट ऑफ समेत सारी जानकारियां
Also Read: CUET PG Admit Card 2024: सीयूईटी पीजी के लिए एनटीए आज जारी करेगा एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड