World population day 2024 : विश्व जनसंख्या दिवस एक वार्षिक कार्यक्रम है, जो हर साल 11 जुलाई को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य वैश्विक जनसंख्या मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इसकी शुरुआत वर्ष 1989 में हुई थी और अब यह दुनिया भर के सौ से अधिक देशों द्वारा मनाया जाता है. पॉपुलेशन स्टडीज, आबादी विशेषकर मनुष्यों का सांख्यिकीय अध्ययन और सार्वजनिक नीति निर्माण का एक अनिवार्य हिस्सा है. जानें, इस विषय के साथ बनने वाली भविष्य की राहों के बारे में…
कोर्स, जिनके साथ बढ़ सकते हैं आगे
ग्रेजुएशन के बाद पॉपुलेशन स्टडीज में मास्टर्स या पीजी कर इस विषय में करियर राह बना सकते हैं. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर पॉपुलेशन साइंसेज (आईआईपीएस) देश में पॉपुलेशन स्टडीज की पढ़ाई कराने वाला एक प्रमुख संस्थान है. न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में ग्रेजुएशन करने के बाद आप यहां से दो वर्षीय मास्टर ऑफ आर्ट्स/ साइंस इन पॉपुलेशन स्टडीज कोर्स कर सकते हैं. मास्टर ऑफ साइंस इन बायो-स्टेटिस्टिक्स एंड डेमोग्राफी कोर्स कर सकते हैं, जिसके लिए जरूरी योग्यता न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों में बायो-स्टेटिस्टिक्स/ हेल्थ स्टेटिस्टिक्स/ मैथमेटिक्स/ स्टेटिस्टिक्स में बीए या बीएससी है. मास्टर ऑफ पॉपुलेशन स्टडीज एक वर्षीय कोर्स है, जिसमें मान्यता प्राप्त संस्थान से एंथ्रोपोलॉजी, बायो-स्टेटिस्टिक्स, डेवलपमेंट स्टडीज, इकोनॉमिक्स, जियोग्राफी, हेल्थ स्टेटिस्टिक्स, मैथमेटिक्स, पॉपुलेशन स्टडीज, पॉलिटिकल साइंस, पॉपुलेशन एजुकेशन, साइकोलॉजी, रूरल डेवलपमेंट, सोशल वर्क, सोशियोलॉजी एवं स्टेटिस्टिक्स में एमए/एमएससी कर चुके छात्र प्रवेश ले सकते हैं. यह संस्थान पॉपुलेशन स्टडीज/ बायो-स्टेटिस्टिक्स एवं डेमोग्राफी में पीएचडी, पार्ट टाइम पीएचडी करने एवं पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप का भी मौका देता है. इसके अलावा जेएनयू समेत कई विश्वविद्यालय पॉपुलेशन स्टडीज में पीएचडी कराते हैं.
संस्थान, जहां से कर सकते हैं अध्ययन
आईआईपीएस, मुंबई के अलावा पॉपुलेशन स्टडीज की पढ़ाई करने वाले कुछ प्रमुख संस्थान हैं- जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नयी दिल्ली. पॉपुलेशन रिसर्च सेंटर, लखनऊ विश्वविद्यालय. रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर. केरल विश्वविद्यालय.
करियर बनाने के मौके हैं कई
इस विषय में उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद आप विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ मार्केट रिसर्चर, बायोस्टेटिस्टीशियन, प्रोग्राम मैनेजर, डेवलपमेंट प्रोग्राम एनालिस्ट, फैमिली, हेल्थ एंड वेलफेयर प्रोफेशनल्स के तौर पर करियर बना सकते हैं. बतौर डेमोग्राफर, डेमोग्राफी एक्सपर्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर, लेक्चरर, रिसर्च एसोसिएट/ एनालिस्ट, रिसर्च असिस्टेंट, कंसल्टेंट भविष्य बना सकते हैं. पॉपुलेशन स्टडीज के विशेषज्ञों के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठनों, जैसे वर्ल्ड बैंक एवं यूएन, यूनाइटेड नेशन पॉपुलेशन फंड (यूएनपीएफ) के साथ काम करने के मौके होते हैं.