20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मणिपुर में भाजपा 40 से अधिक सीटों पर दर्ज करेगी जीत, प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी का दावा

Manipur Election 2022: प्रदेश अध्यक्ष शारदा देवी ने भाजपा के मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को दोहराया. हालांकि, वह वर्ष 2015 में हस्ताक्षरित मसौदा समझौते के तहत केंद्र और एनएससीएन (आईएम) के बीच जारी वार्ता के मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचती रहीं.

Manipur Election 2022 : मणिपुर में भाजपा 40 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेगी. यह दावा भाजपा की मणिपुर इकाई की अध्यक्ष ए. शारदा देवी ने किया है. शारदा देवी का कहना है कि उनकी पार्टी राज्य विधानसभा की 60 सीटों में से 40 से अधिक पर जीत दर्ज करेगी. देवी ने एक साक्षात्कार में कहा कि नतीजों की घोषणा के बाद राज्य के अगले मुख्यमंत्री के बारे में पार्टी आलाकमान द्वारा फैसला लिया जाएगा. शारदा देवी ने कहा कि इस बार हमें 40 से अधिक सीटें जीतने का पूरा भरोसा है। वर्तमान में भाजपा के 29 विधायक हैं, 41 तक पहुंचने के लिये 12 और सीटों की दरकार होगी। सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों और जमीनी स्तर पर जनता से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर हमें पूरा भरोसा है कि हम 40 से अधिक सीटें जीतेंगे.

इससे बचतीं रहीं देवी

देवी ने भाजपा के मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने की प्रतिबद्धता को दोहराया. हालांकि, वह वर्ष 2015 में हस्ताक्षरित मसौदा समझौते के तहत केंद्र और एनएससीएन (आईएम) के बीच जारी वार्ता के मुद्दे पर टिप्पणी करने से बचती रहीं. आगे देवी ने कहा कि हम केंद्र और अन्य समूहों के बीच होने वाली वार्ता पर टिप्पणी करना पसंद नहीं करते. हालांकि, जैसा कि हमने अपने घोषणापत्र के प्रथम बिंदु में उल्लेख किया है कि मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता. हम राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय एकता को लेकर प्रतिबद्ध हैं.

Also Read: कांग्रेस के नेता पूर्वोत्तर की संस्कृति और पहनावे का उड़ाते हैं मजाक, मणिपुर में पीएम मोदी ने कही ये बात
नगा विद्रोही समूह की मांग

गौरतलब है कि नगा विद्रोही समूह ‘ग्रेटर नगालैंड’ के गठन की मांग कर रहे हैं, जिसमें मणिपुर, असम और अरुणाचल प्रदेश के नगा आबादी बहुल वाले क्षेत्र शामिल हों. राज्य के अगले मुख्यमंत्री के सवाल पर देवी ने कहा कि पार्टी में फिलहाल मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई सवाल नहीं उठा है. वर्तमान में हमारे मुख्यमंत्री हैं और ?अगली विधानसभा में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कोई चर्चा नहीं की है. भविष्य में, पार्टी आलाकमान इस बारे में फैसला करेगा.

कब है मतदान

आपको बता दें कि मणिपुर में दो चरणों में – 28 फरवरी और पांच मार्च- को मतदान होगा जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें