Goa Assembly Election 2022: पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने चुनाव आयोग (Election Commission of India) के फ्लाइंग स्क्वायड पर गंभीर आरोप लगाये हैं. पार्टी के सांसद शांतनु सेन (TMC MP Santanu Sen) ने गुरुवार (27 जनवरी 2022) को आरोप लगाया कि 22 जनवरी को चुनाव आयोग के उड़न दस्ता यानी फ्लाइंग स्क्वायड (EC Flying Squad) ने तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) के दफ्तर में छापामारी की.
शांतनु सेन ने कहा कि रात के वक्त की गयी छापामारी के दौरान कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी. पार्टी के होर्डिंग्स और झंडों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हमने चुनाव आयोग (Election Commission) से इसकी शिकायत की है. टीएमसी (All India Trinamool Congress) के सांसद ने कहा कि अगर चुनाव आयोग के अधिकारी इस तरह से काम करेंगे, तो गोवा में निष्पक्ष चुनाव हो पायेंगे, इसमें शक है.
नयी दिल्ली में चुनाव आयुक्त में शिकायत दर्ज कराने के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद शांतनु सेन ने कहा कि चुनाव आयोग ने आश्वस्त किया है कि गोवा के चुनाव (Goa Election 2022) निष्पक्ष ही होंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हमें आश्वासन दिया है कि इस शिकायत के बाद वे तत्पर रहेंगे. शांतनु सेन ने भी उम्मीद जतायी कि जिस तरह से टीएमसी के मामले में आयोग ने तत्परता दिखायी है, आगे भी वे तत्पर रहेंगे.
Also Read: Goa Election Date: गोवा की 40 विधानसभा सीटों पर वोटिंग 14 फरवरी को, BJP ने कांग्रेस से छीन ली थी सत्ता
ज्ञात हो कि गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा के चुनाव (Goa Assembly Election 2022 Date) होंगे. यहां इस वक्त भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की सरकार है. भाजपा सरकार को चुनौती देने के लिए कांग्रेस (Congress) के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), शिव सेना-राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी गठबंधन (Shiv Sena-NCP Alliance) के अलावा अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (AITC) भी ताल ठोंक रही है.
On Jan 22, a flying squad of the Election Commission (EC) raided our party office in Panaji, Goa at night & damaged our hoardings, flags. We filed a complaint with EC; came here to express our apprehensions about whether free & fair elections will be held in Goa: TMC MP pic.twitter.com/TOi29XHRbl
— ANI (@ANI) January 27, 2022
Posted By: Mithilesh Jha