16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BJP की पहली सूची जारी, हार्दिक पटेल और रवींद्र जडेजा की पत्नी को मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट

भाजपा ने जाम नगर नॉर्थ से क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी को टिकट दिया है. वहीं, मोरबी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत को चुनाव मैदान में उतारा है.

दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. पार्टी ने पहले चरण के लिए 160 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. सूची के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घाटलोढ़िया से चुनाव लडेंगे. वहीं, कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए हार्दिक पटेल विरमगाम सीट और भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को जामनगर उत्तर से पार्टी ने टिकट दिया है.

मोरबी से इन्हें मिला टिकट

भाजपा ने पहले चरण में होने वाले 89 सीटों पर चुनाव को लेकर 84 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. वहीं, दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए 76 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. बताते चले कि जाम नगर नॉर्थ से भरातीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा को टिकट दिया है. वहीं, मोरबी विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कांतिलाल अमृत को चुनाव मैदान में उतारा है. कांतिलाल अमृत भाजपा के कद्दावर नेता माने जाते हैं. यह भी बता दें कि कांतिलाल अमृत मोरबी पुल हादसे के दौरान लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद गए थे.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: कौन जीतेगा Gujarat ? क्या कांग्रेस का रिकॉर्ड इस बार तोड़ पाएगी भाजपा ? जानें इतिहास

इन दिग्गजों ने चुनाव लड़ने से किया इनकार

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, पूर्व उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल, वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह चूडासमा और प्रदीप सिंह जडेजा, सौरभ पटेल ने पहले ही चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा पहले की कर चुके हैं. बताते चले कि भारतीय जनता पार्टी गुजरात में पिछले 27 साल से सत्ता में काबिज है. वहीं, पिछले चुनाव पर नजर डाले, तो भाजपा को 2017 के विधानसभा चुनाव में के मुकाबले कम सीटें मिली थी.

Also Read: गुजरात चुनाव 2022: झगडिया से लगातार 7 बार जीत दर्ज करने वाले छोटू वसावा आखिर क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव ?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें