Gujarat Election 2022: निर्वाचन आयोग द्वारा दिसंबर के पहले सप्ताह में मतदान की घोषणा के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनावों की उलटी गिनती शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में 1995 से सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) इस बार के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की ओर से मिल रही दोहरी चुनौती का सामना कर रही है. वहीं, गुजरात की सत्ता से लंबे समय से दूर रही कांग्रेस को इस बार अपने पक्ष में बदलाव की उम्मीद है. इधर, पंजाब में पार्टी को मिली जबरदस्त सफलता के बाद आम आदमी पार्टी को भी गुजरात में भी पार्टी के पक्ष में बेहतर नतीजे आने की संभावना है.
बता दें कि गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होगा. पहले चरण में 89 सीटों पर और शेष 93 सीटों पर दूसरे चरण में वोट डाले जाएंगे. जबकि, वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. गुजरात और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे एक साथ आएंगे. इन सबके बीच, चुनाव से पहले जनता का मूड जानने के लिए सी-वोटर ने गुजरात में ताजा सर्वे किया है. अक्टूबर में किए गए इस सर्वे में करीब 22 हजार 807 लोगों ने हिस्सा लिया था. एबीपी न्यूज सी-वोटर के इस सर्वे में गुजरात की जनता से जब यह सवाल किया गया कि यहां किस पार्टी की सरकार बनेगी? जवाब में 56 फीसदी ने बीजेपी, 17 फीसदी ने कांग्रेस और 20 फीसदी ने आम आदमी पार्टी की जीत की उम्मीद जताई है.
चुनाव पूर्व सर्वे के नतीजे आने के बाद गुजरात में बीजेपी के फिर से जीतने की उम्मीद है. पहली नजर में, यह बीजेपी के लिए अच्छी खबर है. लेकिन, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली AAP को व्यापक रूप से गुजराती मतदाताओं पर अपनी छाप छोड़ने के रूप में देखा जा रहा है. वहीं, कांग्रेस को लेकर सर्वे में यह बात सामने आई कि पार्टी को AAP से चुनौती मिलेगी. यह प्रवृत्ति अन्य राज्यों के चुनावों में भी देखी गई है, जिसके कारण कांग्रेस ने आरोप लगाया कि केजरीवाल का संगठन बीजेपी की बी-टीम है.