भारत जोड़ो यात्रा में निकले राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव में उतर चुके हैं. उन्होंने गुजरात में मंगलवार को दो रैली की. एक सूरत में की. लेकिन वहां राहुल गांधी को भाषण देते समय एक शख्स ने बीच में ही रोक दिया. जिसके बाद वहां मौजूद लोग कुछ देर के लिए चौक गये.
‘आप हिंदी में बोले हम समझ जाएंगे’
राहुल गांधी गुजरात के सूरत में जब एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे उस समय एक शख्स ने उन्हें बीच में ही रोक दिया. शख्स ने चिल्लाकर कहा कि आप हिंदी में बोलें, हम समझ लेंगे. दरअसल राहुल गांधी हिंदी में भाषण दे रहे थे और उनके भाषण को वहां मौजूद कांग्रेसी नेता भरत सिंह सोलंकी उसे गुजराती में ट्रांसलेट कर रहे थे. ऐसे में राहुल गांधी को बीच में रुकना पड़ा रहा था. जिससे रैली में मौजूद लोगों को परेशानी को रही थी. तभी एक शख्स मंच के करीब पहुंचा और राहुल गांधी को भाषण देने से रोक दिया. उसने कहा, आप हिंदी में ही बोलिये, हम समझ जायेंगे.
क्या ठीक रहेगा, हिंदी में चलेगा?
भाषण देते हुए रोके जाने पर राहुल गांधी ने जो प्रतिक्रिया दी, उसे देखकर उनके समर्थक उनकी जय-जयकार करने लगे. दरअसल राहुल गांधी से पूछा, क्या ठीक रहेगा, हिंदी में चलेगा? राहुल गांधी की इस प्रतिक्रिया से वहां मौजूद सभी लोगों ने जयजयकार करना शुरू कर दिया. भरत सिंह सोलंकी, जो ट्रांसलेटर की भूमिका में थे, उन्हें वहां से जाना पड़ा.
राहुल गांधी ने हिंदी में दिया भाषण
ट्रांसलेटर के जाने के बाद राहुल गांधी अपना भाषण हिंदी में ही दिया. मालूम हो भारत जोड़ो यात्रा में शामिल राहुल गांधी गुजरात चुनाव में पहली बार रैली करने पहुंचे थे. राहुल गुजरात के महुवा में आदिवासियों को संबोधित कर रहे थे.
राहुल गांधी ने आदिवासियों को देश का पहला मालिक बताया, बीजेपी पर बोला हमला
राहुल गांधी ने गुजरात में रैली के दौरान आदिवासियों को देश का पहला मालिक बताया और बीजेपी पर जमकर हमला किया. उन्होंने एक बार फिर से दोहराया, बीजेपी आदिवासियों का हक मारने में जुटी है. राहुल गांधी ने मंच से कहा, वे आदिवासियों को वनवासी कहते हैं, लेकिन आपको कभी भी मालिक नहीं कहते. उन्होंने बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा, बीजेपी नहीं चाहती कि आप शहरों में रहें. आपके बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर बने. आपके बच्चे विमान में उड़ें और अंग्रेजी बोलें.
गुजरात में दो चरणों में होना है विधानसभा का चुनाव
गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान होना है. जबकि 8 दिसंबर को हिमाचल और गुजरात का एक साथ रिजल्ट आयेगा.