Amit Shah Gandhinagar Seat Result 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुजरात के गांधी नगर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कांग्रेस की सोनल रमणभाई पटेल को 6,37,104 मतों से पराजित किया है. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के अनुसार, अमित शाह को कुल 8,42,590 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की सोनल पटेल को 2,05,486 वोट से ही संतोष करना पड़ा. सबसे बड़ी बात यह है कि इस सीट पर नोटा को भी करीब 17,792 वोट मिला है.
प्रारंभिक जीवन
भारतीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले वर्तमान में देश के गृहमंत्री अमित शाह का जन्म 22 अक्तूबर 1964 को मुंबई में रह रहे एक गुजराती परिवार में कुसुम बेन और अनिलचंद्र शाह के घर हुआ. जब वह 14 साल के थे, तब वह आरएसएस में शामिल हो गए थे.
राजनैतिक जीवन
अमित शाह 2019 से 31वें गृह मंत्री और 2021 से भारत के पहले सहकारिता मंत्री के रूप में कार्यरत हैं. शाह शुरुआती दौर से ही राजनीति में रूचि रखते थे. इसी क्रम में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य भी रहे हैं. अमित शाह 1983 में आरएसएस की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीबी) के नेता बने. इसके बाद वे 1984 में भाजपा में शामिल हुए. तीन साल बाद 1987 में अमित शाह भाजपा की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (बीजेवाईएम) के कार्यकर्ता बने. पार्टी के सक्रिय कार्यकर्त्ता रहते हुए उन्होंने 1991 में लोकसभा चुनाव के दौरान गांधीनगर में लाल कृष्ण आडवाणी के लिए प्रचार किया. गुजरात की राजनीति में आगे कदम बढ़ाते हुए अमित शाह ने 1995 में गुजरात के सरखेज निर्वाचन क्षेत्र से विधायक भी चुने गए और उसी निर्वाचन क्षेत्र से 4 बार और विधायक बने.
2014 में बने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष
इसके बाद अमित शाह ने 2012 के विधानसभा चुनाव में नारनपुरा सीट से चुनाव लड़ा और कांग्रेस के डॉ. जीतूभाई बी. पटेल को हराया. वे 60,000 से अधिक मतों से जीते. फिर अमित शाह ने भाजपा का राष्ट्रीय महासचिव का पद संभाला और 2014 में भाजपा के अध्यक्ष बने. बता दें की अमित शाह अगस्त 2017 में गुजरात से राज्यसभा के लिए चुने गए. देश के पिछले आम चुनाव (2019) में अमित शाह ने गांधीनगर लोकसभा सीट पर 5 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत दर्ज की, जिसने लालकृष्ण आडवाणी के 4.83 लाख मतों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 2019 से अमित शाह नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में गृह मंत्री हैं.