20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Amit Shah: ‘अग्निवीर पर राहुल गांधी फैला रहे भ्रम’, कांगड़ा में कांग्रेस पर बरसे अमित शाह

Amit Shah: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में रैली को सबोधित किया.

Amit Shah: कांगड़ा में रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, विकास भाजपा की आदत है. कांग्रेस नेता हमें यह कहकर डराते हैं कि पीओके के बारे में बात मत करो, पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं. मैं आज कांगड़ा की धरती से कह रहा हूं – राहुल बाबा, हम मोदी जी के कार्यकर्ता हैं और हम परमाणु बम से नहीं डरते. पीओके भारत का है और हम इसे लेकर रहेंगे.

अग्निवीर पर राहुल गांधी फैला रहे भ्रम

अग्निवीर योजना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी के राजनीति में आने के बाद इस देश की राजनीति बदल गई है. पहले राजनीतिक दल वास्तविक मुद्दों को लोगों के सामने रखते थे, लेकिन उन्होंने कभी ऐसा नहीं किया. राहुल गांधी ने एक नई परंपरा शुरू की है कि झूठी बात को ही मुद्दा बनाया जाना चाहिए. इसका सबसे अच्छा उदाहरण अग्निवीर योजना है. पूरे देश में यह भ्रम फैलाया जा रहा है कि 4 साल बाद 75% अग्निवीरों को भविष्यहीन कर दिया जाएगा और उनका जीवन बर्बाद हो जाएगा. योजना यह है कि यदि 100 लोग अग्निवीर बन जाते हैं, तो उनमें से 25% को सेना में स्थायी रूप से तैनात किया जाएगा. शेष 75% के लिए भाजपा शासित राज्यों की राज्य पुलिस बल में 10-20% आरक्षण दिया गया है. केंद्र सरकार के अर्धसैनिक बल में भी 10% आरक्षण दिया गया है, आरक्षण के अलावा, उन्हें चयन प्रक्रिया, जैसे आयु, परीक्षा में भी बहुत छूट मिलेगी शारीरिक परीक्षण से नहीं गुजरना पड़ेगा. इसके बाद शायद ही कोई अग्निवीर होगा जिसे नौकरी न मिले. कई सुरक्षा कंपनियों ने भी अग्निवीरों को प्राथमिकता दी है. उन्हें 4 साल तक मोटी सैलरी मिलेगी और उसके बाद उन्हें स्थायी नौकरी मिल जाएगी. राहुल गांधी अपनी पार्टी को फायदा पहुंचाने के लिए सरासर झूठ बोल रहे हैं और लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

मोदी ने चुनाव के पहले पांच चरणों में 310 सीटें पार कर लीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश में एक चुनावी जनसभा में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव के पहले पांच चरणों में 310 सीटें पार कर लीं, राहुल गांधी 40 तक सीमित हैं.

राहुल बाबा और उनकी बहन छुट्टियां मनाने शिमला आए, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हुए

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस नेताओं के शामिल नहीं होने पर अमित शाह ने हमला करते हुए कहा, राहुल बाबा और उनकी बहन छुट्टियां मनाने शिमला आए, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा में शामिन नहीं हुए. क्योंकि वे अपने वोट बैंक से डरते हैं.

पीएम मोदी ने 23 साल से छुट्टी नहीं ली

भाजपा उम्मीदवार अनुराग ठाकुर के समर्थन में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 23 साल से छुट्टी नहीं ली है. इस चुनाव में, एक तरफ राहुल बाबा हैं जो हर छह महीने में छुट्टियां मनाते हैं और दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जी हैं जो 23 साल से दिवाली के लिए भी छुट्टी नहीं लेते हुए सीमा पर सेना के जवानों के साथ मिठाई खाते हैं.

राहुल बाबा, यह कोई किराने की दुकान नहीं

हिमाचल प्रदेश के ऊना में एक चुनावी जनसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से पूछा, अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो प्रधानमंत्री कौन बनेगा? उन्होंने आगे कहा, इंडिया ब्लॉक के पास पीएम पद के लिए कोई चेहरा नहीं है. एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि आपका प्रधानमंत्री कौन बनेगा. तो उन्होंने जवाब दिया कि एक-एक व्यक्ति एक साल के लिए बारी-बारी से प्रधानमंत्री बनेगा. अमित शाह ने कहा, राहुल बाबा यह कोई किराने की दुकान नहीं है, यह 140 करोड़ लोगों का देश है.

Also Read: Giridih Lok Sabha: गर्मी बेअसर, झुमरा और ऊपरघाट में दिखा जोश, 6 किमी पैदल चलकर वोट देने आए लोग

Also Read: ‘ वोट बैंक की गुलामी..वहां जाकर मुजरा भी करना हो तो करे..’ पीएम मोदी पटना में विपक्ष पर जमकर बरसे..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें