Lok Sabha Election: बीजेपी सांसद और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, हम एक बात कहना चाहेंगे कि चाहे ये शराब का असर हो या वो जिस जगह पर गए थे (तिहाड़), उसका असर हैं, उनके मुंह से एक बात सही निकली. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे और उसके बाद फलां-फलां को प्रधानमंत्री बना देंगे. इसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं कि आज उन्होंने मान लिया कि नरेंद्र मोदी दोबारा भारत के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. त्रिवेदी ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा, जब कोई शराब पीकर कंट्रोल में नहीं रहता है, तो सही बात सामने आ ही जाती है. इतना ही नहीं, उन्होंने पीएम मोदी का उत्तराधिकारी भी बता दिया. यानी उन्होंने यह मान लिया कि आने वाले कुछ वर्षों तक बीजेपी की ही सरकार होगी.
क्या बोले थे अरविंद केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा, मैं भाजपा से पूछता हूं कि आपका PM कौन होगा? मोदी जी अगले वर्ष 75 साल के हो रहे हैं, भाजपा के अंदर 2014 में मोदी जी ने खुद नियम बनाए थे कि BJP में जो भी 75 साल का होगा उसे रियाटर कर दिया जाएगा. अब मोदी जी रिटायर होने वाले हैं. अगर इनकी सरकार बनी तो सबसे पहले दो महीनों में वे योगी जी को निपटाएंगे, इसके बाद अगले साल सबसे खास अमित शाह को प्रधानमंत्री बनाएंगे. मोदी जी अपने लिए वोट नहीं मांग रहे हैं ये अमित शाह के लिए वोट मांग रहे है.
योगी आदित्यनाथ की राजनीति खत्म कर देंगे पीएम मोदी : अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा, इन्होंने आडवाणी जी, मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन की राजनीति खत्म कर दी. शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मध्य प्रदेश का चुनाव जिताया, उन्हें CM नहीं बनाया, उनकी राजनीति खत्म कर दी. वसुंधरा राजे, खट्टर साहब, रमन सिंह की राजनीति खत्म कर दी अब अगला नंबर योगी आदित्यनाथ का है. अगर ये चुनाव यह जीत गए तो दो महीने में उत्तर प्रदेश का CM बदल दिया जाएगा. यही तानाशाही है.
50 हजार के मुचलके में रिहा हुए केजरीवाल : वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, अरविंद केजरीवाल 50000 रुपये के मुचलके पर रिहा हुए हैं. वह एक कागज पर हस्ताक्षर भी नहीं कर सकते और दिल्ली सचिवालय नहीं जा सकते. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, केजरीवाल ने दिल्ली को धोखा दिया है और लूटा है. पैरोल पर बाहर, अरविंद केजरीवाल को सोचना चाहिए कि 1 जून के बाद क्या होगा. अगर उनमें थोड़ी भी शर्म होती तो वह इस्तीफा दे देते. वह कैसे सीएम हैं कि वह दिल्ली सचिवालय में प्रवेश नहीं कर सकते.