Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लुधियाना में एक टाउन हॉल मीटिंग को संबोधित करते हुए कहा, आज मैं आपसे वोट मांगने आया हूं. ये केंद्र के लिए चुनाव हैं, हम केंद्र में कमजोर हैं. अगर केंद्र में हमारी सत्ता होगी , हमारे हाथ मजबूत होंगे. केजरीवाल ने पंजाब के लोगों से कहा, सभी 13 की 13 सीटें आम आदमी पार्टी को दीजिए, ताकि हम केंद्र से आपका हक ले सकें.
केंद्र सरकार को अरविंद केजरीवाल ने तानाशाह बताया
अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और कहा, देश में तानाशाही चल रही है. दो दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे थे लुधियाना. उन्होंने धमकी दी थी कि 4 जून के बाद पंजाब सरकार खत्म कर दी जाएगी और भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया जाएगा. केजरीवाल ने पूछा, कैसे करेंगे? 117 में से 92 सीटें आम आदमी पार्टी के पास हैं. कैसे करेंगे. उन्होंने शाह पर हमला करते हुए कहा, आजादी के बाद पहली बार हुआ है कि जब कोई गृह मंत्री इस तरह चुनी हुई सरकार को गिराने की धमकी दे रहा हो. केजरीवाल ने शाह पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, आप पंजाब के लोगों को खरीदेंगे. तोड़ेंगे. ईडी भजेंगे, सीबीआई भेजेंगे. कैसे तोड़ेंगे. उनकी हिम्मत बढ़ती जा रही है. उन्हें इस बात की परेशानी है कि ये कुछ नहीं कर पा रहे हैं और मैं यहां सब फ्री कर दे रहा हूं. मैंने पंजाब और दिल्ली में बिजली फ्री कर दी. उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, वे मुफ्त बिजली बंद करना चाहते हैं. इसलिए एक भी वोट बीजेपी के पक्ष में न हो, सभी वोट करें आप के पक्ष में मतदान करें. केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर पंजाब के पैसे रोकने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, पंजाब के अधिकारों के 9,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार ने रोक रखे हैं.
अमित शाह ने क्या दिया था बयान
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को लुधियाना में एक चुनावी रैली में लोगों से लोकसभा चुनाव में पंजाब में भाजपा उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि भाजपा की जीत के बाद भगवंत मान सरकार लंबे समय तक नहीं टिकेगी.
केजरीवाल ने पंजाब को ‘भ्रष्टाचार का एटीएम’ बना दिया: शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 26 मई को आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है और वह अपने अदालती मामलों की पैरवी के वास्ते वकीलों की फीस चुकाने के लिए इस पर निर्भर हैं. शाह ने कहा, मैं आप और कांग्रेस से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली, हरियाणा और गुजरात में आपका गठबंधन है, फिर आप यहां ‘नूरा कुश्ती’ क्यों खेल रहे हैं? आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा था, केजरीवाल को अपना मुकदमा लड़ना है और उन्हें (वकीलों की) फीस का भुगतान करना है. उन्हें यह ‘पंजाब एटीएम’ से मिलता है. केजरीवाल ने पंजाब को भ्रष्टाचार का एटीएम बना दिया है. उन्होंने आरोप लगाया, उन्हें चुनाव लड़ना है, वह ‘मान क्रेडिट कार्ड’ एटीएम में डालते हैं और पैसे दिल्ली ले जाते हैं.
Also Read: अरविंद केजरीवाल की जमानत अवधि बढ़ाने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार