Lok Sabha Election Result Update: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आज सामने आने वाले हैं. देश में किसकी सरकार बनेगी, यह आज तय होना है. बिहार की 40 लोकसभा क्षेत्रों से भी मिले जनादेश की जानकारी आज सामने आ जाएगी. बिहार की 40 संसदीय सीटों से कुल 497 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमाने चुनावी मैदान में उतरे थे. प्रत्याशियों में 458 पुरुष जबकि 39 महिला प्रत्याशी शामिल हैं. इस लोकसभा चुनाव में एक भी थर्ड जेंडर का प्रत्याशी नहीं हैं.
कहां कितने उम्मीदवार मैदान में..
प्रत्याशियों के अनुसार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में कुल नौ प्रत्याशी, गया लोकसभा क्षेत्र में 14 प्रत्याशी, नवादा लोकसभा में आठ प्रत्याशी, जमुई लोकसभा क्षेत्र में सात प्रत्याशी, किशनगंज में 12 प्रत्याशी, कटिहार में नौ प्रत्याशी, पूर्णिया में सात प्रत्याशी, भागलपुर में 12 प्रत्याशी, बांका में 10 प्रत्याशी, झंझारपुर में 10 प्रत्याशी, सुपौल में 15 प्रत्याशी, अररिया में नौ प्रत्याशी, मधेपुरा में आठ प्रत्याशी, खगड़िया में 12 प्रत्याशी, दरभंगा में आठ प्रत्याशी, उजियारपुर में 13 प्रत्याशी, समस्तीपुर में 12 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे.
जानिए कहां कितने प्रत्याशी..
बेगूसराय में 10 प्रत्याशी, मुंगेर में 12 प्रत्याशी, सीतामढ़ी में 14 प्रत्याशी, मधुबनी में 12 प्रत्याशी, मुजफ्फरपुर में 26 प्रत्याशी, सारण में 14 और हाजीपुर में 14 प्रत्याशी, वाल्मीकिनगर में 10 प्रत्याशी, पश्चिम चंपारण में आठ प्रत्याशी, पूर्वी चंपारण में 12 और शिवहर में 12 प्रत्याशी, वैशाली में 15 प्रत्याशी, गोपालगंज में 11 प्रत्याशी, सीवान में 13 प्रत्याशी, महाराजगंज में पांच प्रत्याशी, नालंदा में 29 प्रत्याशी, पटना साहिब में 17 प्रत्याशी, पाटलिपुत्रा में 22 प्रत्याशी, आरा में 14 प्रत्याशी, बक्सर में 14 प्रत्याशी, सासाराम में 10 प्रत्याशी, काराकाट में 13 प्रत्याशी और जहानाबाद में 15 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
मतगणना की जानकारी जानिए..
मंगलवार 4 जून को सुबह 8 बजे से प्रदेश के 33 जिला मुख्यालय पर बनाए गए मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. सात लोकसभा क्षेत्र वाल्मीकिनगर, शिवहर, झंझारपुर, वैशाली, महाराजगंज, उजियारपुर और पाटलिपुत्र की
मतगणना जिला मुख्यालयों में करायी जायेगी. इसी प्रकार से सासाराम क्षेत्र की मतगणना भभुआ (कैमूर) में होगी जबकि काराकाट के मतों की गिनती रोहतास (सासाराम) में करायी जायेगी. सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी. पोस्टल बैलेट प्रत्याशियों के बीच मतों के कम अंतर आने के बाद निर्णायक हो सकता है. सुबह 9 बजे से रूझान सामने आने लगेंगे और माना जा रहा है कि दोपहर बाद परिणाम लगभग स्पष्ट होने लगेगा.