Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में 8 राज्यों की कुल 57 सीटों पर चुनाव होना है. जिन आठ राज्यों में 1 जून को मतदान होना है, उसमें बिहार की 8 सीट, हिमाचल प्रदेश की 4 सीटें, झारखंड की तीन सीटें, ओडिशा की 6 सीटें, पंजाब की सभी 13 सीटें, उत्तर प्रदेश की 13 सीटें, पश्चिम बंगाल की 9 सीटें और छत्तीसगढ़ की एक मात्र सीट पर 1 जून को मतदान होगा.
Campaigning for the 7th and final phase of #LokSabhaElections2024, to the 18th Lok Sabha, concludes.
— ANI (@ANI) May 30, 2024
Voting for the 7th phase will take place on 1st June. pic.twitter.com/QnnKnRumNQ
पीएम मोदी, अनुप्रिया पटेल, रवि किशन समेत इन उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला
7वें चरण में प्रमुख उम्मीदवारों में वाराणसी से प्रधानमंत्री मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल (मिर्जापुर), पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से, माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से, केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय चंदौली से, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज से, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन गोरखपुर से शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश में सातवें चरण की 13 लोकसभा सीट के लिये प्रचार थमा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा क्षेत्रों के चुनाव और दुद्धी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार गुरुवार शाम समाप्त हो गया. इन सीट पर एक जून को मतदान होगा. इस चरण में इन लोकसभा क्षेत्रों के लिए कुल 144 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 134 पुरुष और 10 महिलाएं हैं.
यूपी के इन सीटों पर 1 जून को मतदान
सातवें चरण में राज्य की 13 लोकसभा सीट में से 11 सामान्य श्रेणी की हैं, जबकि दो अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस चरण की 13 लोकसभा सीटों में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव (सुरक्षित), घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज (सुरक्षित) शामिल हैं, जो 11 जिलों में स्थित हैं. दुद्धी विधानसभा क्षेत्र सोनभद्र जिले में है.