16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EVM पर सवाल उठाने वालों को चुनाव आयुक्त ने शायराना अंदाज में दिया जवाब

EVM - मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े तमाम सवालों एवं दावों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वोटिंग मशीनें शत प्रतिशत सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश की अदालतों ने 40 बार ईवीएम को लेकर दी गई चुनौतियों को खारिज किया है

EVM – मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) से जुड़े तमाम सवालों एवं दावों को खारिज करते हुए शनिवार को कहा कि वोटिंग मशीनें शत प्रतिशत सुरक्षित हैं. उन्होंने यह भी कहा कि देश की अदालतों ने 40 बार ईवीएम को लेकर दी गई चुनौतियों को खारिज किया है और अब तो अदालतें जुर्माना भी लगाने लगी हैं.

40 बार EVM से जुड़ी चुनौतियों को देखा

सीईसी के अनुसार, ‘‘40 बार इस देश की संवैधानिक अदालतों ने ईवीएम से जुड़ी चुनौतियों को देखा है…कहा गया था कि ईवीएम हैक हो सकती है, चोरी हो जाती है, खराब हो सकती हैं, नतीजे बदल सकते हैं…हर बार संवैधानिक अदालतों ने इसे खारिज कर दिया.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अदालतों ने कहा कि इसमें वायरस नहीं हो सकता, छेड़छाड़ नहीं हो सकती…अब तो अदालत ने जुर्माना लगाना शुरू कर दिया है. उच्चतम न्यायालय ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.’’

EVM : ‘थोड़ा पढ़ने की कोशिश करिये’

CEC राजीव कुमार ने एक किताब दिखाते हुए कहा, ‘‘थोड़ा पढ़ने की कोशिश करिये. हमारी वेबसाइट पर है…कोई भी विशेषज्ञ बन जाता है.’’ उन्होंने कहा कि ईवीएम के युग में कई छोटे राजनीतिक दल अस्तित्व में आए, जबकि मतपत्रों के दौर में ऐसा नहीं था. कुमार का कहना था कि उम्मीदवारों के सामने ‘मॉक पोल’ होता है.

Lok-Sabha-Election-2024-Dates
Lok-sabha-election-2024-dates

EVM : ‘अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर…’

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा, ‘‘अधूरी हसरतों का इल्जाम हर बार हम पर लगाना ठीक नहीं, वफा खुद से नहीं होती खता ईवीएम की कहते हो. बाद में गोया परिणाम आता है तो उस पर कायम नहीं रहते.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ईवीएम 100 प्रतिशत सुरक्षित हैं. हमने बहुत सारे सुधार किए हैं. एक-एक ईवीएम का नंबर उम्मीदवारों को दिया जाएगा.’’

कुल सात चरण में होंगे लोकसभा के चुनाव

  • पहला चरण : 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान 102
  • दूसरा चरण : 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान 89
  • तीसरा चरण : 7 मई को तीसरे चरण का मतदान 94
  • चौथा चरण : 13 मई को चौथे चरण का मतदान 96
  • पांचवा चरण : 20 मई को पांचवे चरण का मतदान 49
  • छठा चरण : 25 मई को छठें चरण का मतदान 57
  • सातवां चरण : 1 जून को सातवें चरण का मतदान 57
  • मतगणना : 4 जून को होगी मतगणना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें