Chandrasekhar Pemmasani: टीडीपी के वरिष्ठ नेता पेम्मासानी चंद्रशेखर ने लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर सांसद और फिर मंत्री बने हैं. मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में उन्होंने मंत्री पद की शपथ ली. आंध्र प्रदेश की गुंटूर लोकसभा सीट पर तेलुगु देशम पार्टी ने पेम्मासानी चंद्रशेखर को उतारा था. जहां पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पेम्मासानी चंद्रशेखर ने भारी मतों से जीत दर्ज की. उन्होंने वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार किलारी वेंकट रोसैया को हराया है. सबसे बड़ी बात की उन्होंने रोसैया को तीन लाख से भी ज्यादा मतों के अंतर से हराया.
देश के सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं पेम्मासानी चंद्रशेखर
पेम्मासानी चंद्रशेखर लोकसभा चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवारों में से एक हैं. इनकी नेटवर्थ 5,705 करोड़ रुपये से भी अधिक है. चुनावी हलफनामे के मुताबिक पेम्मासानी चंद्रशेखर ने खुद की कुल संपत्ति करीब ढ़ाई हजार करोड़ रुपये बताई है. इसके अलावा उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 23 सौ करोड़ से ज्यादा और बच्चों की कुल संपत्ति करीब एक हजार करोड़ रुपये बताई है.
डॉक्टर से राजनेता बने हैं पेम्मासानी चंद्रशेखर
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री बने तेलुगु देशम पार्टी नेता पेम्मासानी चंद्रशेखर टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के काफी करीबी माने जाते हैं. पेम्मासानी चंद्रशेखर यूवर्ल्ड के संस्थापक और सीईओ भी हैं. इन्होंने उस्मानिया मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री ली है. इसके बाद अमेरिका से पेम्मासानी चंद्रशेखर ने आगे की पढ़ाई की. वहां से इन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया. पेम्मासानी चंद्रशेखर सबसे अमीर मंत्री हैं.