21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर कांग्रेस ने 7 उम्मीदवारों की एक और सूची सोमवार को जारी की. जिसमें बिहार से 5 और पंजाब की दो लोकसभा सीट पर उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस चुनाव समिति ने बिहार की पांच लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के नाम पर फैसला लिया. जिसमें पश्चिम चंपारण से मदन मोहन तिवारी को टिकट दिया गया है. वहीं अजय निषाद को मुजफ्फरपुर से चुनावी मैदान में उतारा गया है. महाराजगंज से आकाश प्रसाद सिंह को टिकट दिया गया. सन्नी हजारी को समस्तीपुर और सासाराम से कांग्रेस ने मनोज कुमार को चुनावी दंगल में उतारा. उसी तरह पार्टी ने पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट से यामिनी गोमर और अमरजीत कौर साहोके को फरीदकोट से मैदान में उतारा.

बिहार

पश्चिम चंपारण – मदन मोहन तिवारी
मुजफ्फरपुर – अजय निषाद
महाराजगंज – आकाश प्रसाद सिंह
समस्तीपुर – सन्नी हजारी
सासाराम – मनोज कुमार

पंजाब

होशियारपुर – यामिनी गोमर
फरीदकोट – अमरजीत कौर साहोके

बिहार में नौ सीट पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस

कांग्रेस बिहार में महागठबंधन के तहत कुल नौ सीट पर चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने अभी पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक कुल 301 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है.

कांग्रेस का आरोप, हरियाणा में पार्टी उम्मीदवारों की फर्जी सूची सोशल मीडिया पर वायरल

कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने सोमवार को कहा कि राज्य की नौ लोकसभा सीट के लिए पार्टी उम्मीदवारों की एक फर्जी सूची सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही है. कांग्रेस ने इसे पार्टी की छवि खराब करने का एक शरारती प्रयास करार दिया. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में अभी एक सप्ताह बाकी है और उससे पहले उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने कहा, सोशल मीडिया पर (कांग्रेस उम्मीदवारों की) एक सूची प्रसारित की जा रही है. यह सूची फर्जी है. उदयभान ने कहा कि कांग्रेस इसकी जांच कराएगी कि कौन पार्टी की छवि खराब करना चाहता है. कांग्रेस हरियाणा में लोकसभा की नौ सीट पर चुनाव लड़ेगी, जबकि उसकी सहयोगी आम आदमी पार्टी ने पहले ही अपनी राज्य इकाई के प्रमुख सुशील गुप्ता की कुरुक्षेत्र से उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है. भाजपा ने पिछले महीने राज्य की सभी 10 सीट के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी.

Also Read: तो एनडीए को दे दें वोट… तेजस्वी यादव ने क्यों कही ये बात देखिए वीडियो..

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें