18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress ने बिहार की 3 सीटों पर उतारे उम्मीदवार, कटिहार से तारिक अनवर को मिला टिकट

Congress की ओर से एक और सूची आज जारी होने की बात सामने आ रही है. कांग्रेस ने कटिहार से तारिक और किशनगंज से जावेद को मैदान में उतारने का फैसला किया है. भागलपुर से अजीत शर्मा पार्टी उम्मीदवार होंगे.

Congress Candidates List 2024: पटना. बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर लोजपा और भाकपा-माले के बाद अब कांग्रेस (Congress) के भी 3 सीट पर उम्मीदवारों के नामों सामने आ रहे हैं. कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन में 9 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करनी है. वहीं अब केवल राजद द्वारा अपने उम्मीदवारों के नामों का एलान करना बाकी रह गया है. पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव है. उनमें कोई भी सीट कांग्रेस के पास नहीं है. जिसके चलते कांग्रेस ने दूसरे चरण के लिए तीन सीटों पर अपने कैंडिडेट्स के नाम का एलान कर दिया है. महागठबंधन में हुए सीट बंटवारे में कांग्रेस के खाते में 9 सीटें आईं थी.

अजित शर्मा भागलपुर से होंगे उम्मीदवार

कांग्रेस ने 3 सीट पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया, जिसमें किशनगंज से मो. जावेद को टिकट मिला है. कटिहार से तारिक अनवर को मैदान में उतारा गया है, जबकि भागलपुर से अजीत शर्मा को पार्टी के द्वारा टिकट दिया गया है. मो. जावेद 2019 में जीतनेवाले इकलौते विपक्षी सांसद थे. कटिहार से तारिक अनवर पर कांग्रेस ने एक बार फिर दांव लगाया है, जबकि सदानंद सिंह के बाद भागलपुर में कांग्रेस पहली बार अपना उम्मीदवार दे रही है.

Also Read: बिहार में अपनी पारंपरिक सीटों से भी बेदखल हो गयी कांग्रेस, जानें कन्हैया के साथ क्या हुआ खेला

लोजपा ने भी अंतिम सूची जारी की

इससे पहले चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने पांचों सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. जमुई सीट से चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती उम्मीदवार बने हैं. वैशाली से वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. खगड़िया से राजेश वर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि चिराग पासवान खुद से हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें