Lok Sabha Election 2024: मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, अगर हमारी सरकार सत्ता में आती है तो हमने 25 गारंटी पूरी करने का वादा किया है. उन्होंने कहा, प्रियंका गांधी ने हमारे घोषणा पत्र के बारे में बताया. हमारी जो 5 न्याय गारंटी है उसके तहत हमने 25 गारंटी करके देने का वादा किया है. हम झूठ बोलने वालों में से नहीं है जैसा की PM मोदी बोलते हैं. खरगे ने कहा, पीएम मोदी हमेशा झूठ बोलते हैं. जहां कहीं भी जाते हैं, कुछ न कुछ झूठ बोलकर आते हैं. उन्होंने कितने गारंटी हमसे पहले दिये हैं. कौन सा गारंटी उन्होंने लोगों को पूरा करके दिया है. लोगों तक पहुंचा है. मैं आप सबसे पूछना चाहता हूं. पहला तो गारंटी युवाओं को दिया, कौन सी गांरंटी? युवाओं को कहा, मैं हर साल दो-दो करोड़ नौकरियां दूंगा. तो 10 साल में 20 करोड़ नौकरियां देना था. मैं पूछना चाहता हूं क्या युवाओं को 20 करोड़ नौकरियां मिलीं.
गारंटी तो हमारे शब्द हैं, PM मोदी ने इसे चुरा लिया: खरगे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री कह रहे हैं मेरी गारंटी है, यह गारंटी तो हमारे शब्द हैं PM मोदी ने इसे चुरा लिया है. हमने हिमाचल में गारंटी दी, जो गारंटी हमने वहां दी उसे हमने लागू किया. तेलंगाना में जो हमारी गारंटी थी उसे हमने लागू किया. आपकी कौनसी गारंटी है?… मोदी जी हमेशा लोगों को भ्रमित करते हैं. खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जारी रखते हुए कहा, आपने इस देश के लिए कुछ भी नहीं किया और आप कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया. हम 55 वर्ष थे हमने 55 वर्षों में क्या किया हम इसका हिसाब दे रहे हैं. हमने राजस्थान में क्या किया इसका भी हिसाब दे रहे हैं, आप अपना हिसाब दीजिए कि आपने क्या किया है.
सोनिया गांधी ने कहा, लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं मोदी
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जयपुर रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि वह खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. आज हमारे देश का लोकतंत्र खतरे में है. सोनिया गांधी विद्याधर नगर में आयोजित एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, देश के ऊपर हो जाने की बात सपने में भी नहीं सोची जा सकती. क्या कोई देश से बड़ा हो सकता है? जो ऐसा सोचता है उसे देश की जनता सबक सिखा देती है. दुर्भाग्य से आज हमारे देश में ऐसे नेता सत्ता में विराजमान हैं. मोदी जी खुद को महान मानकर देश और लोकतंत्र की मर्यादा का चीरहरण कर रहे हैं. विपक्षी नेताओं को डराने धमकाने, भाजपा में शामिल कराने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं.
Also Read: पीएम मोदी ने सहारनपुर से विपक्ष को ललकारा, कहा ये चुनाव विकसित भारत बनाने का